ETV Bharat / state

फार्म हाउस में मजदूर की संदिग्ध मौत, परिजनों ने मालिक पर लगाया हत्या का आरोप

डिंडौरी जिले में मड़होत्रा कृषि फार्म हाउस में एक मजदूर की संदिग्ध मौत हो गई. ये पूरा घटनाक्रम फार्म हाउस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. जिसे जब्त कर पुलिस जांच कर रही है.

author img

By

Published : Jun 4, 2019, 7:08 PM IST

फार्म हाउस में मजदूर की संदिग्ध मौत

डिंडौरी| बजाग थाना क्षेत्र में स्थित मड़होत्रा कृषि फार्म हाउस में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद फार्म हॉउस के मालिक ने बिना पुलिस को सूचना दिये शव को हरियाणा ले जाकर उसके परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हरियाणा पुलिस के पास फार्म हाउस के मालिक और दो अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. हरियाणा पुलिस ने मामला दर्ज कर बजाग पुलिस को डायरी भेज दी है. बजाग पुलिस सीसीटीवी जब्त कर जांच में जुट गयी है.

फार्म हाउस में मजदूर की संदिग्ध मौत

जानकारी के अनुसार, मृतक पिछले छह माह से मड़होत्रा फार्म हाउस में मजदूरी कर रहा था, जिसकी 9 मई की रात अचानक मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि फार्म हाउस का मालिक बिना पुलिस को सूचित किये शव को हरियाणा लेकर चला गया और उसके परिजनों को सौंप दिया, जबकि फार्म हाउस के मालिक बंसीलाल के छोटे भाई का कहना है कि राजा 9 मई को बहुत शराब पी रखा था. जिसके चलते वह खाना तक नहीं खा सका. साथ में खाना खा रहे एक अन्य कर्मचारी ने उसे दूध भी पिलाया, लेकिन वह दूध भी नहीं पी सका और उल्टी कर दी. उसकी स्थिति देख उसे पलंग पर सुला दिया गया. जब सुबह हुई तो वह दोबारा नहीं उठा. मृत मानकर इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई, उसके परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. पुलिस चाहे तो सीसीटीवी में पूरा घटनाक्रम कैद है और वे सभी जांच के लिए तैयार हैं.

मृतक के परिजनों की शिकायत के बाद हरियाणा पुलिस से पहुंची डायरी के बाद मामले में बजाग थाना प्रभारी का कहना है कि हरियाणा पुलिस ने फार्म हाउस मालिक बंसीलाल सहित 2 अन्य पर मामला दर्ज किया है. घटना के साक्ष्य जुटाने के लिए बजाग पुलिस ने फार्म हाउस में लगे सीसीटीवी को जब्त कर जांच शुरु कर दी है. थाना प्रभारी का कहना है कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिंडौरी| बजाग थाना क्षेत्र में स्थित मड़होत्रा कृषि फार्म हाउस में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद फार्म हॉउस के मालिक ने बिना पुलिस को सूचना दिये शव को हरियाणा ले जाकर उसके परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हरियाणा पुलिस के पास फार्म हाउस के मालिक और दो अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. हरियाणा पुलिस ने मामला दर्ज कर बजाग पुलिस को डायरी भेज दी है. बजाग पुलिस सीसीटीवी जब्त कर जांच में जुट गयी है.

फार्म हाउस में मजदूर की संदिग्ध मौत

जानकारी के अनुसार, मृतक पिछले छह माह से मड़होत्रा फार्म हाउस में मजदूरी कर रहा था, जिसकी 9 मई की रात अचानक मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि फार्म हाउस का मालिक बिना पुलिस को सूचित किये शव को हरियाणा लेकर चला गया और उसके परिजनों को सौंप दिया, जबकि फार्म हाउस के मालिक बंसीलाल के छोटे भाई का कहना है कि राजा 9 मई को बहुत शराब पी रखा था. जिसके चलते वह खाना तक नहीं खा सका. साथ में खाना खा रहे एक अन्य कर्मचारी ने उसे दूध भी पिलाया, लेकिन वह दूध भी नहीं पी सका और उल्टी कर दी. उसकी स्थिति देख उसे पलंग पर सुला दिया गया. जब सुबह हुई तो वह दोबारा नहीं उठा. मृत मानकर इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई, उसके परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. पुलिस चाहे तो सीसीटीवी में पूरा घटनाक्रम कैद है और वे सभी जांच के लिए तैयार हैं.

मृतक के परिजनों की शिकायत के बाद हरियाणा पुलिस से पहुंची डायरी के बाद मामले में बजाग थाना प्रभारी का कहना है कि हरियाणा पुलिस ने फार्म हाउस मालिक बंसीलाल सहित 2 अन्य पर मामला दर्ज किया है. घटना के साक्ष्य जुटाने के लिए बजाग पुलिस ने फार्म हाउस में लगे सीसीटीवी को जब्त कर जांच शुरु कर दी है. थाना प्रभारी का कहना है कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Intro:एंकर _ डिंडौरी जिले के बजाग थाना क्षेत्र अंतर्गत मडहोत्रा कृषि फार्म हाउस में एक मजदूर की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मजदूर की मौत के बाद फार्म हॉउस के मालिक ने बिना बजाग पुलिस को सूचना दिए शव को हरियाणा ले जाकर शव को उंसके परिजनों को सौप दिया।जहाँ परिजनों ने हत्या की आशंका जताकर हरियाणा पुलिस ने फार्म हाउस और दो अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।परिजनों की शिकायत के आधार पर हरियाणा पुलिस ने मामला 0 में कायम कर बजाग पुलिस को डायरी रजिस्ट्री से भेज दी।जहाँ बजाग पुलिस सीसीटीवी कैमरे जब्त कर जांच में जुटी है तो वही फार्म हाउस मालिक के छोटे भाई का कहना है कि मजदूर की मौत अटैक से हुई है जिसका सारा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद है और वे हर जांच के लिए तैयार है।


Body:वि ओ 01 बजाग थाना क्षेत्र में मड़होत्रा फार्म हाउस है जहाँ हरियाणा से आये मजदूर राजा बीते 6 माह से काम कर रहा था।जिसकी 09 मई की रात अचानक मौत हो गई ।बजाग पुलिस का कहना है कि फार्म हाउस के मालिक ने बिना सूचना दिए मृतक के शव को हरियाणा लेकर गए और उनके परिजनों को सौप दिया।वही फार्म हाउस के मालिक बंसीलाल के छोटे भाई का कहना है कि राजा 09 मई को बहुत शराब पिया हुआ था जिसके चलते वह खाना तक नही खा सका था वही साथ मे खाना खा रहे एक अन्य कर्मचारी ने उसे दूध भी पिलाया लेकिन वह नही पिया और उल्टी कर दिया।उसकी स्थिति देख उसे पलंग पर उढा कर सुला दिया गया । जब सुबह हुई तो वह दोबारा नही उठा।मृत मानकर इसकी सूचना मृतक राजा के परिजनों को हरियाणा दी गई तो और उनके कहे अनुसार बिना पोस्टमार्तक कराए शव को हरियाणा उनके परिजनों को सौप दिया गया था। उस रात का सारा घटनाक्रम कमरे में लगे सीएटीवी कैमरे में कैद है और वे सभी जांच के लिए तैयार है उन्हें न्याय पर पूरा भरोसा है ।

वि ओ 02 _ मृतक के परिजनों की शिकायत के बाद हरियाणा पुलिस से पहुँची डायरी के बाद मामले में बजाग थाना प्रभारी का कहना है कि हरियाणा पुलिस की तरफ से 0 में कायमी कर मामला बजाग थाने आया था जिसमे फार्म हाउस मालिक बंसीलाल सहित 2 अन्य पर मामला दर्ज है ।घटनाक्रम से जुड़े सारे साक्ष्य जुटाने के लिए बजाग पुलिस ने फार्म हाउस में लगे सीएटीवी कैमरे को जब्त कर जांच में जुट गई है वही थाना प्रभारी का कहना है कि मृतक के बिसरा रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।


Conclusion:बाइट 1 जसवंत मड़होत्रा_बंसीलाल का छोटा भाई
बाइट 2 एन मरकाम_बजाग थाना प्रभारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.