सीहोर में धू-धू कर जला सोयाबीन का रावण, पेड़ों पर चढ़कर किसानों ने फूंका बिगुल - SEHORE UNIQUE SOYBEAN RAVAN DAHAN
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-10-2024/640-480-22667341-thumbnail-16x9-sehore.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 12, 2024, 10:43 PM IST
सीहोर: दशहरे पर रावण दहन की परंपरा तो सदियों से चली आ रही है लेकिन रामाखेड़ी गांव के किसानों का रावण दहन का अंदाज कुछ अलग ही था. यहां किसानों ने सोयाबीन का विशालकाय रावण का पुतला बनाया और फिर उसका दहन किया. अतिवृष्टि के कारण किसानों की खराब हो चुकी सोयाबीन की फसल का रावण बनाया गया. ग्राम लसूडिया धाकड़ में किसानों ने पेड़ों पर चढ़कर घंटी और शंख बजाया. ग्राम रामाखेड़ी के किसान राम सिंह मेवाड़ा का आरोप है कि "कई किसानों की सोयाबीन की फसल खराब हो गई है. इसका मुआवजा और बीमा राशि नहीं मिली है. किसानों ने सर्वे की मांग की है. सोयाबीन का भाव 6000 रूपये प्रति क्विंटल करने की मांग की जा रही है." बता दें कि ग्राम संग्रामपुर में किसानों ने नदी में उतर कर खराब हुई सोयाबीन की फसल का मुआवजा देने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था. वहीं दर्जनों गांव के ग्रामीण किसानों ने खराब सोयाबीन की फसल हाथों में लेकर भोपाल कमिश्नर कार्यालय में ज्ञापन देकर प्रदर्शन किया था.