डिंडोरी। भानपुर गांव में मेन रोड स्थित दो मकानों के बीच में हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जिसे हटाने के लिए ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से लेकर बिजली विभाग के अधिकारिओं तक से कई बार लिखित शिकायत की, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी ट्रांसफार्मर को हटाने को तैयार नहीं है.
⦁ दो मकानों के बीच लगा है हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर.
⦁ मकानों के बीच पड़ी खाली जगह से गुजरते हैं लोग.
⦁ करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था युवक .
⦁ ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार लिखित आवेदन दिया.
⦁ जिला कार्यपालन अभियंता अमित कुमार ने बताया कि जेई समनापुर ने मामला संज्ञान में लाया है.
⦁ जेई ट्रांसफार्मर दूसरी जगह स्थापित करने का स्टीमेट तैयार कर रहे हैं.
⦁ स्टीमेट जमा कराकर ट्रांसफार्मर हटाने की कार्यवाही कर दी जाएगी.