डिंडौरी। शहपुरा के वीरांगना रानी दुर्गावती स्टेडियम में 12-13 जनवरी को होने वाले राज्य स्तरीय ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता की तैयारियां अपने अंतिम दौर में हैं. आयोजन समिति ने बैठक करके प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लिया. इस बैठक का आयोजन रेस्ट हाउस में किया गया. बैठक में कार्यक्रमों से जुड़ी सभी तैयारियों की समीक्षा की गई.
साथ ही इस बैठक में कार्यक्रम के प्रबंधन पर भी गहनता से चर्चा की गई. जहां सारे कार्यक्रमों और सभी प्रबंधन की रूपरेखा तय की गई. इस बैठक में एसडीओपी लोकेश मार्को और जनपद पंचायत भी मौजूद रहे.