डिंडौरी। डिंडौरी का ही नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश का सबसे चर्चित वन ग्राम चांडा आजादी के सात दशक बाद भी मोबाइल नेटवर्क को मोहताज है. चौंकाने की बात है बिना नेटवर्क के चांडा गांव में रेडियो स्टेशन का संचालन किया जा रहा है.
डिंडौरी जिले का चांडा बैगा बाहुल्य गांव राजनीति के गलियारे में काफी चर्चित है. वन गांव चांडा में वन्य रेडियो केंद्र से बैगानी गोंडी भाषा के माध्यम से जन जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. रेडिया के जरिए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.
अगर रेडियो का प्रसारण केंद्र बढ़ा दिया जाये तो जिले के लोगों को नई-नई जानकारियां मिलने लगेगी. जिससे बैगानी और गोंडी भाषा सीखने में लोगों को आसानी होगी.