डिंडौरी। भारत माता चौक पर समाजसेवियों ने नगर परिषद प्रशासन के विरोध में धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. समाजसेवियों ने बीच सड़क पर बैठकर थाली बजाकर हंगामा किया. समाज सेवियों का आरोप है कि नगर परिषद ने बिना वजह 25 जनवरी की रात लगाए हुए भगवा झंडे नगर से हटा दिए. जबकि वे झंडे आगामी नर्मदा जयंती की तैयारियों को लेकर लगाए गए थे.
वहीं हंगामा बढ़ता देख तहसीलदार सहित पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और हंगामा कर रहे लोगों को समझाइश दी. कड़ी मशक्कत के बाद विरोध प्रदर्शन शांत कराया गया. मामले को लेकर पूर्व केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि ये उन्ही का कृत्य हो सकता है, जो जेएनयू की विचारधारा रखते हैं लेकिन यह कृत्य बर्दास्त नहीं किया जाएगा.