ETV Bharat / state

डिंडौरी: जिला जेल में कैदी के ऊपर गिरी खौलती सब्जी, बुरी तरह झुलसा

डिंडौरी के जिला जेल में एक कैदी के ऊपर खौलती सब्जी गिर गई, जिससे वो गंभीर रुप से झुलस गया. कैदी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करावा दिया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.

जेल में कैदी के ऊपर गिरी खौलती सब्जी
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 9:19 PM IST

डिंडौरी। जिला जेल में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कैदी के ऊपर खौलती सब्जी गिर गई. गर्म सब्जी गिरने से कैदी बुरी तरह से झुलस गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जेल में कैदी के ऊपर गिरी खौलती सब्जी
जिला अस्पताल में भर्ती कैदी दुर्गेश कुमार ने बताया कि वह सब्जी बनाकर कैदियों में बाटने के लिए जेल के किचिन से उतर रहा था, तभी किचिन से लगी सीढ़ी से उसका पैर फिसल गया और बर्तन में रखी पूरी खौलती सब्जी उसके ऊपर गिर गई. सब्जी गिरने से दुर्गेश के पूरे शरीर मे फफोले पड़ गए. इस मामले में डॉक्टर एके वर्मा का कहना है कि, दुर्गेश को सुबह भर्ती किया गया था और वह 50 से 60 प्रतिशत जला हुआ है जिसकी जानकारी सर्जन को भी दी गई है. अभी हालत उसकी स्थिर बनी हुई है.

डिंडौरी। जिला जेल में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कैदी के ऊपर खौलती सब्जी गिर गई. गर्म सब्जी गिरने से कैदी बुरी तरह से झुलस गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जेल में कैदी के ऊपर गिरी खौलती सब्जी
जिला अस्पताल में भर्ती कैदी दुर्गेश कुमार ने बताया कि वह सब्जी बनाकर कैदियों में बाटने के लिए जेल के किचिन से उतर रहा था, तभी किचिन से लगी सीढ़ी से उसका पैर फिसल गया और बर्तन में रखी पूरी खौलती सब्जी उसके ऊपर गिर गई. सब्जी गिरने से दुर्गेश के पूरे शरीर मे फफोले पड़ गए. इस मामले में डॉक्टर एके वर्मा का कहना है कि, दुर्गेश को सुबह भर्ती किया गया था और वह 50 से 60 प्रतिशत जला हुआ है जिसकी जानकारी सर्जन को भी दी गई है. अभी हालत उसकी स्थिर बनी हुई है.
Intro:एंकर _ जिला जेल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सजायाफ्ता कैदी के ऊपर खोलती सब्जी गिर गई। गर्म सब्जी गिरने से कैदी बुरी तरह से झुलस गया । घटना के जानकारी के बाद जेल अधीक्षक ने कैदी को इलाज के लिए प्रहरियों की सुरक्षा में जिला चिकित्सालय डिंडौरी भर्ती किया।कैदी दुर्गेश 60 प्रतिशत जल गया जहाँ उसका इलाज जारी है।


Body:वि ओ 01 _ जिला चिकित्सालय में भर्ती कैदी दुर्गेश कुमार की माने तो वह सब्जी बनाकर बाटने के लिए जेल के किचिन से उतर रहा था तभी किचिन से लगी सीढ़ी से उसका पैर फिसल गया और बर्तन में रखी पूरी खोलती सब्जी उंसके ऊपर गिर गई।सब्जी गिरने से दुर्गेश के पूरे शरीर मे फफोले उठ गए जिसका इलाज आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में किया जा रहा है । वही कैदी दुर्गेश एक्सीडेंट की सजा में 6 महीने का कारावास की सजा काट रहा था जिसे 2 प्रहरियों की अभिरक्षा में जिला अस्पातल भर्ती किया गया है।

वि ओ 02 _ वही कैदी दुर्गेश का इलाज कर रहे आकस्मिक चिकित्सा के डॉक्टर ए के वर्मा का कहना है कि दुर्गेश को सुबह भर्ती किया गया था जिसके शरीर मे गर्म सब्जी गिर गई थी । कैदी दुर्गेश 50 से 60 प्रतिशत जला हुआ है जिसकी जानकारी सर्जन को भी दी जा चुकी है अभी हालत उसकी स्थिर बनी हुई है।


Conclusion:बाइट 01 दुर्गेश कुमार,कैदी
बाइट 02 डॉ ए के वर्मा,चिकित्सक जिला अस्पताल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.