डिंडौरी। गाड़ासरई थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खेत में हजारों की तादाद में लगे अफीम के पौधों को उखाड़कर जब्त किया है. बता दें कि सूचना मिलने के बाद एसपी ने अवैध तरीके से अफीम की खेती करने वाले के खेत पर दबिश देते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की.
घटना डिंडौरी के गाड़ासरई थाना क्षेत्र स्थित पथरकुचा गांव की है, जहां मानसिंह गौड़ पिछले कई दिनों से बिना किसी की जानकारी के अफीम की खेती कर रहा था. सिंचाई के लिए नदी से पाइप लाइन भी खेत में बिछाई हुई थी. नदी के उस पार अनूपपुर जिला लगने के चलते कोई भी ग्रामीण अफीम की खेती देख नहीं पाता था.
आरोपी बहुत ही चालाकी से टमाटर और बैंगन के पौधे के बीच में अफीम लगाता था. जब इस बात की जानकारी एसपी एमएल सोलंकी को मिली तो उन्होंने टीम के साथ खेत में दबिश दी. बता दें कि अफीम के फूलों में कट लगाया गया था, जिसमें से निकलने वाले दूध से अफीम तैयार होता है. वहीं फूल के अंदरूनी हिस्से से डोडा चूरा बनता है. पुलिस ने हजारों की तादाद में अफीम के पौधे जब्त किए.