डिंडौरी। कोतवाली थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के बावजूद कई दिनों से जुआ चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पहले उन्हें उठक-बैठक कराई, फिर पैदल थाने तक परेड करावाई. वहीं पुलिस की विवेचना जारी है.
जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह के अनुसार कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुरानी डिंडौरी में छापामार कार्रवाई की. जिसमें जुआ खेल रहे 7 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8700 रुपये नकद जब्त किया है. वहीं गिरफ्तार हुए जुआरियों से कोतवाली पुलिस पूछताछ कर रही है. लॉकडाउन के दौरान इस तरह की गतिविधियों के चलते जो भी तथ्य आगे आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.