डिंडौरी। जिले के समनापुर थाने क्षेत्र में अलग-अलग घरों से हुई चोरी करने वाले गिरोह को समनापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन चोरों ने कीमती सामान सहित दो पहिया वाहन की चोरी की थी, जिनकी पहचान शिवम,दीपक, रघुनाथ, समोज सुंदरपुर समनापुर निवासी के रूप में हुई है.
समनापुर पुलिस ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के दो दोपहिया वाहन और लाखों के सामान सहित मोबाइल बरामद किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया. साथ ही कड़ाई से पूछताछ करने के बाद आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आरोपी रात को घरों में घुसकर चोरी को अंजाम दिया करते थे. समनापुर में घटित चोरी में दो मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल, लगभग पचास नग फूल ,कांसे के बर्तन, सिलाई मशीन, 3 गैस सिलेंडर, 2 गैस चूल्हा तथा चांदी के सिक्के जब्त किए हैं.