डिंडौरी। जिले के अमरपुर और मेहदवानी जनपद क्षेत्र में जोरदार बारिश के साथ गिरे ओलों ने किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. देर रात हुई ओलावृष्टि से गेहूं, मटर, मसूर और चने की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है, साथ ही भारी संख्या में पक्षियों की मौत होने की भी सूचना है.
1 घंटे की बारिश के साथ गिरे ओलों ने मचाई तबाही
वही खरक बारा गांव के किसान सुरेश कुमार धूमकेती ने बताया की, उन्होंने 8 एकड़ में गेहूं, चना, मटर, मसूर की खेती की है, देर रात हुई 1 घंटे की बारिश के साथ गिरे ओलों ने ऐसी तबाही मचाई कि, किसानों की पूरी फसल चौपट हो गई. सुरेश का कहना है कि, अब शासन से ही उम्मीद है की, किसी तरह से सर्वे कर मुआवजा तय किया जाए, जिससे वो अपना और अपने परिवार का पेट पाल सकें.
शासन से है उम्मीद
इसके साथ ही खरगवारा गांव की बुधनी बाई ने बताया कि, उसकी फसल के साथ-साथ खपरे वाले घर को भी ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है, इसके साथ ही अच्छी फसल भी बर्बाद हो गई.
किसानों को हुआ खासा नुकसान
कुकर्रा गांव के सरपंच फूल सिंह टेकाम ने बताया कि कुकर्रा गांव के साथ-साथ खरगबारा, जगरगुंडा ,ओराझिर सहित गांव में काफी ओलावृष्टि हुई है, जिससे खासा नुकसान क्षेत्र के किसानों को हुआ है. राजस्व विभाग के आरआई सुखदेव सिंह भवेदी ने बताया की, ओलावृष्टि की जानकारी लगने के बाद वे लगातार कोड़ा झिर,खरगगवारा,जिरगुड़ा,ओडाझिर के क्षेत्रों का सर्वे करने निकले हैं और जिस हिसाब से नुकसान हुआ है, उस हिसाब से सर्वे कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी.