ETV Bharat / state

शिवलिंग पर नाग ने किया नृत्य, चमत्कार देखने लोगों की लगी भीड़ - शिव लिंग पर नागदेवता नृत्य करते हुए दिखाई दिए

डिंडौरी के सिद्ध पीठ शारदा टेकरी मंदिर के प्रांगण में स्थित शिवलिंग पर नागदेवता को नृत्य करते हुए देखा गया. लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं.

शिवलिंग पर नाग ने किया नृत्य
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 1:07 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 3:30 PM IST

डिंडोरी। जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर स्थित सिद्ध पीठ शारदा टेकरी मंदिर के प्रांगण में स्थित शिवलिंग पर नागदेवता नृत्य करते हुए दिखाई दिए. नागदेवता के नृत्य के समय पुजारी माता के पाठ में लीन थे. पुजारी ने जब पाठ पूरा कर देखा तो वो भी दंग रह गए. वहीं शिवलिंग पर नागदेवता के नृत्य को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.

शिवलिंग पर नाग ने किया नृत्य

यह चमत्कार अष्टमी के दिन दोपहर के वक्त का बताया जा रहा है. शारदा मंदिर परिसर बने शिवलिंग के ऊपर एक नाग आकर बैठ गया और थोड़ी देर बाद नाग शिवलिंग के ऊपर लगे तांबे के शेषनाग के फन के ऊपर झूमने लगा. प्रत्यक्षदर्शी इसे देवीय चमत्कार मान रहे हैं.

इस शारदा मंदिर में दिव्य चमत्कार अक्सर देखने को मिलते ही रहते हैं. मंदिर के पुजारी बताते है मंदिर में 35 सालों से अखंड ज्योती निरंतर जल रही है .

डिंडोरी। जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर स्थित सिद्ध पीठ शारदा टेकरी मंदिर के प्रांगण में स्थित शिवलिंग पर नागदेवता नृत्य करते हुए दिखाई दिए. नागदेवता के नृत्य के समय पुजारी माता के पाठ में लीन थे. पुजारी ने जब पाठ पूरा कर देखा तो वो भी दंग रह गए. वहीं शिवलिंग पर नागदेवता के नृत्य को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.

शिवलिंग पर नाग ने किया नृत्य

यह चमत्कार अष्टमी के दिन दोपहर के वक्त का बताया जा रहा है. शारदा मंदिर परिसर बने शिवलिंग के ऊपर एक नाग आकर बैठ गया और थोड़ी देर बाद नाग शिवलिंग के ऊपर लगे तांबे के शेषनाग के फन के ऊपर झूमने लगा. प्रत्यक्षदर्शी इसे देवीय चमत्कार मान रहे हैं.

इस शारदा मंदिर में दिव्य चमत्कार अक्सर देखने को मिलते ही रहते हैं. मंदिर के पुजारी बताते है मंदिर में 35 सालों से अखंड ज्योती निरंतर जल रही है .

Intro:
एंकर - डिंडोरी शारदे नवरात्रि में जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों से दिव्य चमत्कार की खबरें लगातार आ रही हैं आज हम आपको डिंडोरी जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर स्थित सिद्ध पीठ शारदा टेकरी मंदिर में हुए एक चमत्कार को बताने जा रहे है। जहाँ पुजारी माता के पाठ में लीन थे और जैसे ही वो आठवें अध्याय में पहुचे उन्हें अनुभव हुआ के मंदिर प्रांगण में स्थित शिव लिंग में नागदेवता नृत्य कर रहे हैं पुजारी ने जब पाठ पूरा कर देखा तो वो भी दंग रह गए जो उन्होंने अनुभव किया उसे साक्षात देख कर शिवलिंग पर नाग देखने भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी। Body:वि ओ 01 यह चमत्कार अष्टमी के दिन दोपहर के वक्त की बताई जा रही है । शारदा मंदिर परिसर बने शिवलिंग के ऊपर एक नाग आकर बैठ गया और थोड़ी देर बाद नाग शिवलिंग के ऊपर लगे तांबे के शेषनाग के फन के ऊपर झूमने लगा प्रत्यक्षदर्शी इसे देवीय चमत्कार मानते हैं तो वही लोगों का कहना है इस सिद्ध स्थल में पूर्व के में शतचंडी यज्ञ हुआ था जो पूरे 11 दिनों तक चला उस दौरान 11 दिनों तक माता के वाहक शेर ने आकर अपनी हाजिरी लगाई थी । इस शारदा मंदिर में दिव्य चमत्कार अक्सर देखने को मिलते ही रहते हैं मंदिर के पुजारी बताते है यहाँ 35 वर्षों से अखंड ज्योती निरंतर जल रही है और विगत कुछ वर्षों पूर्व उन्होंने सर्प और कुत्ते की लड़ाई देखी थी जहां कुत्ता नाग को देखकर भौंक रहा था और नाग कुत्ते को फूकार रहा था ऐसे और भी दिव्य चमत्कार शारदा मंदिर मैं आने वाले भक्तों के द्वारा बतलाए गए हैं आपको बतला दें यह सिद्ध पीठ 35 वर्ष पुराना है और यह देवि का सिद्ध स्थान माना जाता है जहां आकर भक्त माता के सामने अपनी अर्जी लगाते हैं और मा शारदा अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं ।

Conclusion:बाइट - अवधेश कुमार दुबे पुजारी

बाइट - खुल्लु सिंह परस्ते ग्रामीण
Last Updated : Oct 8, 2019, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.