डिंडौरी। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले पर जिले के बड़े नेताओं के द्वारा अपनी पार्टी को श्रेय देने की होड़ मंची है. कमलनाथ सरकार में मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि कांग्रेस ने पूर्व में जो मजबूत संविधान बनाया था. उसकी के चलते बीजेपी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेंद 370 हटा पाई है. जबकि केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रह मंत्री अमित शाह को क्रेडिट दिया है.
मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कश्मीर से 370 हटाए जाने के निर्णय को लेकर कहा कि इस निर्णय को लेने के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्व में मजबूत संविधान बनाया गया था. कांग्रेस के निष्पक्ष लोकतंत्र का परिणाम है जिसके चलते बीजेपी ने यह निर्णय लिया. बता दे कि कांग्रेस के कई वरिष्ठ लोगों ने 370 को हटाने का समर्थन किया है.
जम्मू-कश्मीर अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर डिंडौरी के लोगों ने अभी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. स्थानीय लोगों ने कहा कि भले ही हम डिंडौरी में रहते है लेकिन हमें इस बात की प्रसन्नता है कि कश्मीर अब पूरी तरह से भारत का हिस्सा है. स्थानीय लोगों ने बीजेपी के इस निर्णय पर पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद दिया.