उमरिया। मध्यप्रदेश शासन की आदिमजाति कल्याण मंत्री मीना सिंह डिंडौरी जिले में 4 दिवसीय दौरे पर हैं. जहां मंत्री मीना सिंह आज 5 अक्टूबर को शहपुरा बरगांव में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी. मंत्री सुबह 10.30 बजे उमरिया से प्रस्थान कर शहपुरा बरगांव पहुंची, जहां स्थानीय कार्यक्रमों से शामिल होने के बाद 4.30 बजे उमरिया के लिए रवाना होंगी.
6 अक्टूबर को मंत्री मीना सिंह उमरिया से 10.30 बजे मानपुर के दुलहरा के लिए प्रस्थान करेंगी. जहां आईटीआई कॉलेज भवन का लोकार्पण, मानपुर भवन का शुभारंभ, स्ट्रीट वेंडरो को स्वीकृत पत्र का वितरण, खाद्यान्न पर्ची वितरण, वन अधिकार पत्र का वितरण, लाड़ली लक्ष्मी योजना के स्वीकृत पत्र वितरण आदि कार्यक्रमों में होंगी. जिसके बाद शाम 5.30 बजे मानपुर दुलहरा से उमरिया के लिए प्रस्थान करेंगी.
7 अक्टूबर को मंत्री मीना सिंह बकेली में सामुदायिक भवन का लोकार्पण, 2 बजे ग्राम बचहा मे हाईस्कूल भवन का लोकार्पण करने के बाद 4 बजे बचहा से उमरिया के लिए प्रस्थान करेंगी. वहीं 8 अक्टूबर को मंत्री पाली में सगरा तालाब की मेड़ पर सीसी रोड का भूमि पूजन, मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में स्ट्रीट वेंडरों को स्वीकृत पत्र का वितरण, वन अधिकार पत्र का वितरण, खाद्यान्न पर्ची वितरण, वन अधिकार पत्र का वितरण, लाड़ली लक्ष्मी योजना के स्वीकृत पत्र का वितरण करेंगी. जिसके बाद शाम 4 बजे वे पाली से उमरिया के लिए प्रस्थान करेंगी.
आश्रितों को मिली आर्थिक सहायता
जिले के मानपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक मानपुर मंत्री मीना सिंह के निर्देशन पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शिक्षा, इलाज, दिव्यांग को देखते हुए कुल 75 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है.
जारी आदेशानुसार सरोज हलवाई, मालती सोनी, अंगद सेन, ओंकार प्रसाद विश्वकर्मा, राधिका प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम पंचायत मानपुर औरबंधुआ चौधरी निवासी अमरपुर को पांच -पांच हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है.
इसी तरह दीपक कुमार पटेल ग्राम उर्दना को सड़क दुर्घटना होने पर पांच हजार, सुधा परौहा ग्राम चंसुरा को बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए दस हजार रूपए, टेकचंद चौधरी निवासी ग्राम पंचायत मानपुर और लक्ष्मण कुमार नामदेव नगर पालिका परिषद पाली को विकलांग होने पर पांच-पांच हजार रूपए, राम प्रमोद गौतम अमरपुर, राम प्रसाद पटेल ग्राम असोढ़, रमेश सिंह ग्राम लखनौटी और गुडडी ग्राम पंचायत अमरपुर को ईलाज के लिए पांच-पांच हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है.