ETV Bharat / state

डिंडौरी: मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जी रहे लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार, आधा दर्जन गांवों में नहीं पड़े वोट

डिंडौरी जिले के ग्रामीणों का कहना है कि यहां पानी, सड़क,स्वास्थ्य सेवाएं जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है.जिसके चलते आधा दर्जन के गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है.

ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 5:18 PM IST


डिंडौरी। मंडला लोकसभा क्षेत्र के डिंडौरी जिले के आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया. इन गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जिला पंचायत से शिकायत की थी, लेकिन समाधान नहीं हुआ. जिसके चलते ग्रामीणों ने आज मतदान करने का बहिष्कार किया. हालांकि बाद में क्षेत्र के विधायक ओमकार सिंह मरकाम की समझाइश के बाद कारोपानी गांव में मतदान शुरू हुआ.

ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

ग्रामीणों का कहना है कि यहां पानी, सड़क,स्वास्थ्य सेवाएं जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है.जिसके चलते डिंडौरी जिले के कारोपानी, उदरी माल,धुर्रा,अमठेरा, तेंदू मोहतरा,कारीगड़हरि गांव के ग्रामीण लंबे समय से क्षेत्र की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर सहित जिला पंचायत से शिकायत कर रहे थे. लेकिन किसी भी अधिकारी ने इनकी समस्या का निवारण नहीं किया.

कारोपानी गांव के लोगों का आरोप है कि गांव में सड़क और पानी की विकराल समस्या के चलते 3 लड़कियों की शादी तक टूट गई है. पानी की समस्या के चलते अब बड़ी सख्या में बैगा महिलाएं भी सड़क पर उतर आई है.हाालंकि जानकारी के मुताबिक अब समाजाइश के बाद अमठेरा,कारोपानी, उदरी माल,कारीगड़हरी के ग्रामीणों ने मतदान करना शुरू कर दिया है.


डिंडौरी। मंडला लोकसभा क्षेत्र के डिंडौरी जिले के आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया. इन गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जिला पंचायत से शिकायत की थी, लेकिन समाधान नहीं हुआ. जिसके चलते ग्रामीणों ने आज मतदान करने का बहिष्कार किया. हालांकि बाद में क्षेत्र के विधायक ओमकार सिंह मरकाम की समझाइश के बाद कारोपानी गांव में मतदान शुरू हुआ.

ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

ग्रामीणों का कहना है कि यहां पानी, सड़क,स्वास्थ्य सेवाएं जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है.जिसके चलते डिंडौरी जिले के कारोपानी, उदरी माल,धुर्रा,अमठेरा, तेंदू मोहतरा,कारीगड़हरि गांव के ग्रामीण लंबे समय से क्षेत्र की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर सहित जिला पंचायत से शिकायत कर रहे थे. लेकिन किसी भी अधिकारी ने इनकी समस्या का निवारण नहीं किया.

कारोपानी गांव के लोगों का आरोप है कि गांव में सड़क और पानी की विकराल समस्या के चलते 3 लड़कियों की शादी तक टूट गई है. पानी की समस्या के चलते अब बड़ी सख्या में बैगा महिलाएं भी सड़क पर उतर आई है.हाालंकि जानकारी के मुताबिक अब समाजाइश के बाद अमठेरा,कारोपानी, उदरी माल,कारीगड़हरी के ग्रामीणों ने मतदान करना शुरू कर दिया है.

Intro:एंकर _ आदिवासी जिला डिंडौरी में पानी,सड़क और अन्य मांगों को लेकर मंडला लोकसभा क्षेत्र के डिंडौरी जिले के आधा दर्जन गाँव के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया। जानकारी के अनुसार डिंडौरी जिले के कारोपानी,उदरी माल,धुर्रा,अमठेरा, तेंदू मोहतरा,कारीगड़हरि गाँव के ग्रामीण लंबे समय से अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर सहित जिला पंचायत तक शिकायत कर चुके थे लेकिन उनकी समस्या का समाधान न होने से आज लोकसभा चुनाव का बहिष्कार ग्रामीणों को मजबूरी में करना पड़ा।


Body:वि ओ 01 _ डिंडौरी के कारोपानी गाँव मे काले हिरण से परेशान होकर ग्रामीणों में खेती करना भी बंद कर दिया है जिसके चलते क्षेत्र के किसानों की हालत खराब हो रही है।वही गाँव मे सड़क और पानी की बड़ी समस्या के चलते 3 लड़कियों की शादी तक टूट गई।अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कारोपानी गांव के ग्रामीण जिनमे ज्यादा संख्या में बैगा महिलाए भी सड़कों पर आ गई।जिन्होंने एक मत होकर चुनाव बहिष्कार का फैसला लिया।वही जानकारी के अनुसार क्षेत्र के विधायक ओमकार सिंह मरकाम की समझाइश के बाद कारोपानी गाँव मे मतदान शुरू होने की जानकारी मिल रही है।

जिले के आधा दर्जन गाँव ने लिया बहिष्कार का फैसला_ जिले में अधिकांश गाँव ऐसे है जहाँ पानी की बड़ी समस्या है गाँव मे यह समस्या विकराल रूप ले लेती है।जिसके चलते ग्रामीणों को गर्मी के दिनों में पेयजल संकट से जूझना पड़ता है।जानकारी के अनुसार डिंडौरी जिले के कारोपानी,उदरी माल,धुर्रा,अमठेरा, तेंदू मोहतरा,कारीगड़हरि में ग्रामीण ने इस वजह से चुनाव बहिष्कार का एलान किया था कि जिला प्रशासन उनकी समस्या को आज तक गंभीरता से नही लिया।वही कुछ गाँव मे जिला पंचायत सीईओ दिलीप यादव एवं एसडीएम प्रीति यादव पहुँचे थे ग्रामीणों को मनाने लेकिन ग्रामीण बहिष्कार पर अड़े रहे।बड़ी देर तक समझाइश के बाद कुछ गाँव के ग्रामीण मान गए और मतदान करना शुरू किया । अब तक की मिली जानकारी के अनुसार अमठेरा,कारोपानी, उदरी माल,कारीगड़हरी के ग्रामीण मतदान करना शुरू कर दिए है।


Conclusion:बाइट _ ग्रामीण महिला पुरुष कारोपानी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.