डिंडौरी। यातायात सुरक्षा सप्ताह के मौके पर जिले में यातायात विभाग ने शहर और ग्रामीण इलाकों में लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें नुक्कड़ नाटक और वाहन रैली निकाली गई.
बीते 3 दिनों से शहर से सटे भीड़भाड़ वाले इलाकों में नुक्कड़ नाटक दिखाकर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया जा रहा है. वहीं हेलमेट के साथ वाहन रैली नगर के सभी प्रमुख मार्गों से होती हुई चौक चौराहों पर पहुंची, ताकि लोग यातायात के प्रति जागरुक हों.
एसपी एमएल सोलंकी ने कहा कि लोगों में यातायात के प्रति जनजागरूकता लाने के लिए 11 जनवरी से 17 जनवरी तक यातायात सप्ताह मनाया गया. लेकिन इस दौरान देखने को मिला कि लोग लापरवाही करते हैं. हेलमेट नहीं लगाने की वजह से दुर्घटना में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है.