डिंडौरी। जिले के बजाग क्षेत्र में आदमखोर तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. तेंदुआ लगातार एक-एक कर गांव के पालतू मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है. जिससे ग्रामीण दहशत मे हैं और वन विभाग से जल्द मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.
पूरी घटना बजाग वन परिक्षेत्र कक्ष के 494 खमेरा की है. जहां देव सिह बैगा ,सुखीराम बैगा और लामू गोड़ के एक-एक बछड़े का तेंदुए ने शिकार किया है. एक सप्ताह में तेंदुए ने खमेरा के जंगल से निकल कर पालतू मवेशियों पर हमला कर रहा है. जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
ग्रामीणों का कहना है कि मामले की सूचना लगातार वन विभाग दी जा रही है. लेकिन वनविभाग मौके पर नही पहुंचा है. अब एक सप्ताह बाद विभाग नींद से जागा है. जिस चलते वन विभाग के कर्मचारी घटना स्थल पहुंचे.जहां उन्होंने मृत पशुओं के पंचनामा बनाकर ग्रामीणों को क्षतिपूर्ति की राशि दिलाने का आश्वाशन दिया है.