डिंडौरी। धमनगांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. छात्रावास के बाथरूम के पास छात्रा का शव लटकता मिला. घटना की जानकारी लगते ही छात्रावास में सनसनी फैल गई. सूचना पर मौके पर पहुंची शाहपुर पुलिस ने छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है.
छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा कि उसे छात्रावास में आने से अच्छा नहीं लग रहा था. उसने लिखा कि उसे अपने परिवार से बेहद प्यार है, लेकिन छात्रावास में आने के बाद ऐसे लग रहा है, जैसे वह नर्क में आ गई हो, इसलिए उसने ये कदम उठाया. मौके पर एसपी और कलेक्टर भी पहुंचे थे. एसपी एमएल सोलंकी ने बताया कि 11 वर्षीय बच्ची कक्षा 6वीं में पढ़ती थी. कुछ ही दिनों पहले उसने नवोदय विद्यालय में दाखिला लिया था.
पुलिस के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर और भी तथ्य सामने आ सकते हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य सुभाष महोबिया ने कहा कि इस घटना से पूरा स्कूल प्रबंधन स्तब्ध है. उन्होंने कहा ऐसी घटना दोबारा न घटे, इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.