डिंडोरी। जिले में बारिश होने के साथ ही किसानों के चेहरे भी खिल गए. आदिवासी जिले डिंडौरी में कुल दो लाख चार हजार हेक्टेयर भूमि पर धान, मक्का, कोदो-कुटकी की खेती की जाती है. लेकिन इस बार मक्के की फसल में एक नए किस्म का कीट फॉल आर्मीवर्म ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
डीएफओ का कहना है कि सभी किसानों को मक्के की फसल में लगने वाले कीट को लेकर सावधान रहने की हिदायत दी गई है. मक्के की फसल में लगने वाले कीट को फॉल आर्मीवर्म बोलते हैं इसके लिए जिला स्तर से कमेटी भी बनाई है, जो किसानों को तो सलाह दे रही हैं, साथ ही कृषि विभाग अपने स्टाफ के माध्यम से लगातार किसानों को फसल का निरीक्षण करने की सलाह दे रहे हैं.