डिंडोरी। बजाग थाना क्षेत्र अंतर्गत भर्रा टोला भानपुर गांव में देर रात पति और पत्नी, 4 अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर शराब पी रहे थे. वहीं किसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हो गई. जिसके बाद बात बढ़ने लगी और इतनी बढ़ गई कि शराब के नशे मे धुत्त पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला का दिया. जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई.
घटना को देखते ही बेटे ने डायल 100 को सूचना दी और आरोपी छोटेलाल यादव को ग्रामीणों की मदद से रस्सी में बांध दिया. डायल 100 की आवाज सुनकर पत्नी के हत्यारे छोटेलाल यादव रस्सी से छूटकर फरार हो गया.
घटना में शामिल अन्य साथियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं घटनास्थल से पुलिस ने खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद की है.