डिंडौरी। प्रदेश के आदिवासी जिले में मानव तस्कर एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. जो नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर बड़े शहरों में बेचने का काम करते हैं. ताजा मामला जिले के अमरपुर क्षेत्र का सामने आया है. जहां से महानगर ले जाई जा रहीं तीन नाबालिग लड़कियों को पुलिस की सक्रियता से छुड़ाया गया. वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस जांच में जुटी है. जिसमें कई और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी ने बताया कि आरोपी धर्म लाल यादव परिजनों से बिना पूछे तीन नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर बाइक में बैठाकर बड़े शहर में बेचने के मकसद से ले जा रहा था. समनापुर थाना क्षेत्र के अमरपुर चौकी में नाबालिग लड़कियों के परिजनों ने 02 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद अमरपुर पुलिस जांच में जुटी और जबलपुर, मंडला, ग्वालियर और झांसी में दबिश देनी शुरू की. एसपी डिंडौरी ने बताया कि आरोपी नाबालिग लड़कियों को पहले मंडला लेकर गया था, जहां उन्हें सुरक्षित जगह पर रुकवाया गया. फिर वहां से उन्हें महानगर ले जाने की तैयारी थी.
मंडला में आरोपी का संपर्क समीर नामक व्यक्ति से था, जो किराए के मकान में रह रहा था, जिसके साथ महिला भी थी. एसपी डिंडौरी के अनुसार आरोपी से अभी पूछताछ जारी है, जहां कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.