डिंडौरी। जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र में बीती रात एक मकान में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई. आग लगने से मकान में रखा सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. इस घटना में करीब पंद्रह लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसमें तीन लाख रुपए नगद भी जल गए.
जब तक इस मामले को और भी समझ पाते तब तक गैस सिलेंडर के फटने से आग ने और विकराल रूप ले लिया, जिसकी जानकारी बाद में शहपुरा नगर परिषद को दी गई. घटना की सूचना मिलने पर शहपुरा और उमरिया के दमकल वाहन मौके पर पहुंच कर आग बुझने का काम शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.