डिंडौरी। केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और ग्वालियर विधानसभा सीट के सपा प्रत्याशी के वायरल ऑडियो मामले में बड़ा बयान दिया है. कुलस्ते ने ईटीवी भारत से कहा, दिग्विजय सिंह के इस प्रयास से भाजपा पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आगे कहा कि जिन क्षेत्रों का मैंने दौरा किया है, उन क्षेत्रों के बारे में कह सकता हूं कि सभी सीटों पर भाजपा जीत रही है. विकास के दम पर भाजपा के उम्मीदवारों को जनता का जनसमर्थन मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को जब भाजपा ने 2003 में हराया था, उस समय प्रदेश की जनता का जन समर्थन भाजपा को मिला था, उस समय वह खुद मुख्यमंत्री थे तब उनकी हालत खराब थी. आगे फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा, ये उपचुनाव कांग्रेस के लिए बड़ा चुनौती वाला समय है. कांग्रेस को लगता है कि हमारे साथ में अन्याय हुआ है, लेकिन कांग्रेस ने काम नहीं किया है, आपस में संबंध नहीं था, कांग्रेस के लोग कमलनाथ से दूर भाग गए हैं. कांग्रेस में फूट हो गई है, इसमें भारतीय जनता पार्टी का क्या दोष है. कांग्रेस से खुद के विधायक नहीं संभल रहे.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन छह माह में जिन विधानसभाओं के अंदर चुनाव हो रहे हैं, कोई विधानसभा सभा बाकी नहीं है, जहां 300 से 600 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को स्वीकृति ना दी गई हो.