डिंडौरी। नवनिर्मित जिला न्यायालय के दो भवनों का ऑनलाइन ई लोकार्पण जबलपुर उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति अजय कुमार मित्तल और पोर्टफोलियो न्यायाधिपति विशाल धगट ने किया. लॉकडाउन के चलते लोकार्पण में विशेष ध्यान रखा गया. कार्यकम में चुनिंदा जज ,अधिकारी, वकील मौजूद रहे, वो भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आए.
नवीन न्यायालय भवन के बनने से वकीलों और पक्षकारों को सभी सुविधा आसानी से मिलेंगी, वही पहले न्यायालय भवन की अपेक्षा नवीन न्यायालय भवन बड़ा और सुविधा जनक भी है. करोड़ों की लागत से बना सुविधायुक्त भवन जिले वासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, 2016 में ही एडीआर सेंटर बनकर तैयार था. जो नवीन जिला न्यायालय भवन के तैयार होने का इंतजार कर रहा था. अब इन दोनों भवनों का लोकार्पण शनिवार 30 मई की सुबह 11 बजे जबलपुर उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति के हाथों किया गया.
एडीआर सेंटर का निर्माण पीआईयू विभाग के ने 103.72 लाख की लागत और जिला न्यायालय भवन का निर्माण पीडब्लूडी विभाग ने 11 करोड़ रुपये की लागत से किया है. इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रेवा पांडे ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लॉकडाउन के चलते ई लोकार्पण जबलपुर उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति के हाथों किया गया. अब जल्द जिला कोर्ट नए भवन से शिफ्ट किया जाएगा. जो यही से संचालित होगा.