डिंडौरी। गरीब घुमक्कड़ जाति की बीमार बच्ची को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला जिला अस्पताल पहुंचे. जिला अस्पताल में बच्ची की बीमारी का कारण जानने के लिए कई तरह की जांच कराई गई. बता दें कि ये वही बच्ची है जो अपनी पढ़ाई के लिए रविवार के दिन डिंडौरी मुख्यालय पहुंचकर अपने साथियों के साथ भीख मांग रही थी.
जिला अस्पताल में पीड़ित बच्ची को ज्यादा खांसी होने की वजह से टीबी की प्रारंभिक जांच के लिए ब्लड सैम्पल लिया गया. साथ ही मलेरिया की जांच भी कराई गई है. इस दौरान बच्ची के पिता भी मौजूद रहे. बता दें कि इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इस खबर को देखने के बाद जिला कांग्रेस हरकत में आई थी और बच्चियों के लिए कॉपी, पेन लेकर उनके गांव लाखो पहुंची थी, जहां छात्रा पूजा पारधी बीमार को बीमार पाया गया. ये जानकर उसे इलाज के लिए पिता के साथ डिंडौरी बुलाया गया.
बहरहाल, लाखो वही गांव है, जहां घुमक्कड़ जाति के अधिकांश परिवार निवासरत हैं. बता दें कि डिंडौरी जिले से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम जनजातीय कार्य एवं घुमक्कड़ और अर्धघुमक्कड़ जनजाति के मंत्री हैं.