डिंडौरी। आदिवासी जिला डिंडौरी में रात के अंधेरे में रेत का काला कारोबार जारी है लेकिन रेत के काले कारोबारियों के मंसूबे पर तब पानी फिर गया जब डिंडौरी एसडीओपी ने देर रात रेत का अवैध परिवहन करते डंपर पर दबिश दी. रेत से भरे डंफर को जब्त कर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है. वहीं एसडीओपी डिंडौरी की इस कार्रवाई से रात के रेत कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
डिंडौरी जिले में बीते कुछ हफ़्तों पहले ही रेत की खदानें संचालित होना शुरू हुई लेकिन शुरू होते ही मशीनों से उत्खनन करते विवादों में आ गई. जैसे तैसे मामला कुछ दिनों के लिए शांत भी हुआ तो अब दूसरा मामला रेत चोरी का सामने आया है. जहां डिंडौरी एसडीओपी रवि प्रकाश ने मुखबिर की सूचना पर रेत का अवैध परिवहन करते हुए देर रात एक डंपर को जब्त किया है.
डंफर क्रमांक एमपी 20 जी ए 8681 है, जिनके मालिक सक्का कचनारी क्षेत्र के नायक परिवार के बताए जा रहा है. एसडीओपी डिंडौरी रवि प्रकाश के अनुसार देर रात रेत से भरे डंपर को गस्त के दौरान रोका गया तो उसमें रेत की रॉयल्टी सहित डंपर के आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले. जिसके बाद रेत से भरे डंफर को जब्त कर डिंडौरी कोतवाली लाया गया फिर उसके बाद रेत का अवैध परिवहन सहित विभिन्न धाराओं और खनिज अधिनियम के तहत डंफर चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई.
वहीं इस पूरे मामले में एसडीओपी डिंडौरी रवि प्रकाश ने मीडिया को बताया की सक्का निवासी नायक के रेत से जुड़े कारोबार की जानकारी ली जाएगी और उनके क्रय विक्रय संबंधित दस्तावेज की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.