डिंडौरी। जिले के सुनपुरी गांव में आयोजित हुए आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में कांग्रेस के कार्यकर्ता मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के सामने ही आपस में भिड़ गए. कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर मनमानी कर उनकी उपेक्षा करने का आरोप लगाया है.
जनपद अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते ने मंच से अपनी नाराजगी बताते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के ऊपर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनपद अध्यक्ष होने के बाद भी उनका नाम कार्यक्रम से काट दिया गया. उन्होंने कहा कि मंत्री से जब भी कोई काम करवाने जाते हैं. उसे रोक दिया जाता है.
हालांकि मौके पर मौजूद मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने दोनों पक्षों को समझाया. जिसके बाद मामला शांत हुआ. मंत्री ने कहा सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है. नया साल है इसलिए सभी की बात सुनी जाती है.
मामले में जनपद अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते ने बताया कि मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के साथ काम करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता जब भी कोई सार्वजनिक कार्यक्रम होता है, उसमें से अन्य स्थानीय नेताओं का नाम हटवा देते है. ऐसा ही आज भी किया गया जब मंच से उनका नाम हटवा दिया गया जिसकी शिकायत उन्होंने मंच पर ही मंत्री के सामने की.