डिंडौरी। पूर्व मंत्री गंगा बाई उरेती ने कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम पर बड़े आरोप लगाते हुए उन्हें अपना सबसे बड़ा दुश्मन बताया है. मंडला लोकसभा सीट से बेटी रूपा उरेती का टिकट काटे जाने से पूर्व मंत्री गंगा बाई उरेती नाराज चल रही हैं.
दिग्विजय शासन काल की राज्य मंत्री रहीं गंगा बाई उरेती अब उम्र दराज हो चुकी हैं. लेकिन गंगा बाई पिछले विधानसभा चुनाव से अपनी बेटी रूपा उरेती को टिकट देने की मांग कर रही थी और उन्हें लोकसभा चुनाव में उम्मीद थी कि इस बार उनकी बेटी रूपा उरेती को टिकट मिल ही जाएगा. मंडला लोकसभा सीट से कमल मरावी को टिकट मिलने का जिम्मेदार कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम को मान रही हैं. पूर्व मंत्री गंगा बाई उरेती का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वो खुले तौर पर कैबिनेट मंत्री ओमकार पर पैसे लेने के बदले टिकट देने का आरोप लगया है.
इधर, पूर्व मंत्री गंगा बाई उरेती के आरोपों को मंत्री ओमकार ने बेबुनियाद बताये हैं. उन्होंने कहा कि गंगा बाई उरेती कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन आरोपों का कोई आधार नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस आधार पर टिकट मिली है उसमें हमारा कोई सोचना नहीं है. ये पार्टी संगठन ने सर्वे के आधार पर टिकट दिया है.