ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री गंगा बाई उरेती ने कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह पर लगाए बड़े आरोप

कांग्रेस की पूर्व मंत्री गंगा बाई उरेती ने कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम पर बड़े आरोप लगाये है.उन्होंने कहा कि ओमकार सिंह ने पैसों के बदले मंडला लोकसभा सीट का टिकट कमल मरावी को मिला है. हालांकि गंगा बाई अपनी बेटी रूपा उरेती को टिकट दिलाने की मांग कर रही थी.

पूर्व मंत्री गंगा बाई उरेती ने ओमकार सिंह पर लगाए बड़े आरोप
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 5:08 PM IST

डिंडौरी। पूर्व मंत्री गंगा बाई उरेती ने कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम पर बड़े आरोप लगाते हुए उन्हें अपना सबसे बड़ा दुश्मन बताया है. मंडला लोकसभा सीट से बेटी रूपा उरेती का टिकट काटे जाने से पूर्व मंत्री गंगा बाई उरेती नाराज चल रही हैं.

दिग्विजय शासन काल की राज्य मंत्री रहीं गंगा बाई उरेती अब उम्र दराज हो चुकी हैं. लेकिन गंगा बाई पिछले विधानसभा चुनाव से अपनी बेटी रूपा उरेती को टिकट देने की मांग कर रही थी और उन्हें लोकसभा चुनाव में उम्मीद थी कि इस बार उनकी बेटी रूपा उरेती को टिकट मिल ही जाएगा. मंडला लोकसभा सीट से कमल मरावी को टिकट मिलने का जिम्मेदार कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम को मान रही हैं. पूर्व मंत्री गंगा बाई उरेती का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वो खुले तौर पर कैबिनेट मंत्री ओमकार पर पैसे लेने के बदले टिकट देने का आरोप लगया है.

पूर्व मंत्री गंगा बाई उरेती

इधर, पूर्व मंत्री गंगा बाई उरेती के आरोपों को मंत्री ओमकार ने बेबुनियाद बताये हैं. उन्होंने कहा कि गंगा बाई उरेती कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन आरोपों का कोई आधार नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस आधार पर टिकट मिली है उसमें हमारा कोई सोचना नहीं है. ये पार्टी संगठन ने सर्वे के आधार पर टिकट दिया है.

डिंडौरी। पूर्व मंत्री गंगा बाई उरेती ने कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम पर बड़े आरोप लगाते हुए उन्हें अपना सबसे बड़ा दुश्मन बताया है. मंडला लोकसभा सीट से बेटी रूपा उरेती का टिकट काटे जाने से पूर्व मंत्री गंगा बाई उरेती नाराज चल रही हैं.

दिग्विजय शासन काल की राज्य मंत्री रहीं गंगा बाई उरेती अब उम्र दराज हो चुकी हैं. लेकिन गंगा बाई पिछले विधानसभा चुनाव से अपनी बेटी रूपा उरेती को टिकट देने की मांग कर रही थी और उन्हें लोकसभा चुनाव में उम्मीद थी कि इस बार उनकी बेटी रूपा उरेती को टिकट मिल ही जाएगा. मंडला लोकसभा सीट से कमल मरावी को टिकट मिलने का जिम्मेदार कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम को मान रही हैं. पूर्व मंत्री गंगा बाई उरेती का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वो खुले तौर पर कैबिनेट मंत्री ओमकार पर पैसे लेने के बदले टिकट देने का आरोप लगया है.

पूर्व मंत्री गंगा बाई उरेती

इधर, पूर्व मंत्री गंगा बाई उरेती के आरोपों को मंत्री ओमकार ने बेबुनियाद बताये हैं. उन्होंने कहा कि गंगा बाई उरेती कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन आरोपों का कोई आधार नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस आधार पर टिकट मिली है उसमें हमारा कोई सोचना नहीं है. ये पार्टी संगठन ने सर्वे के आधार पर टिकट दिया है.

Intro:एंकर_ लोकसभा चुनाव में हुए टिकिट बंटवारे को लेकर मची घमासान में अब जुबानी जंग अब तेज हो गई है।मंडल लोकसभा से अपनी बेटी रूपा उरेती का टिकिट काटे जाने से नाराज दिग्विजय शासन काल की राज्य मंत्री रही गंगा बाई उरेती ने वर्तमान कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री पर आरोप लगाते हुए अपना सबसे बड़ा दुश्मन माना है।कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री गंगा बाई उरेती जो अब उम्र दराज हो चुकी है और पिछली विधानसभा चुनाव में अपनी बेटी रूपा उरेती के लिए टिकिट की मांग कर रही थी। इस बार उन्हें पूरी उम्मीद थी लोकसभा चुनाव में इस बार आलाकमान उनकी बेटी को टिकिट देगा वही टिकिट कमल मरावी को दिए जाने से गंगा बाई उरेती का पूरा गुस्सा ओमकार सिंह मरकाम के ऊपर फूट पड़ा।


Body:वि ओ _ अपनी बेटी रूपा उरेती के लिए लोकसभा मंडला के लिए कांग्रेस से टिकिट मांग रही पूर्व राज्य मंत्री गंगा बाई का दर्द उस समय छलक उठा जब टिकिट कमल मरावी को दे दी गई इसके लिए गंगा बाई ने पूरा आरोप केबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम पर लगाया है। वायरल हुई वीडियो में गंगा बाई ने खुले तौर पर ओमकार सिंह मरकाम को अपना सबसे बड़ा दुश्मन माना है।गंगा बाई ने आरोप लगाया है कि ओमकार सिंह मरकाम को बस पैसों से मतलब है चाहे फिर पार्टी जीते या हारे।इस लिए ओमकार ने कमल मरावी को खड़ा किया है।गंगा बाई ने कहा कि इस बार मे नाम लेने से नही डरती क्योंकि हमारे द्वारा रास्ता दिखाएं जाने पर ही ओमकार सिंह मरकाम आज नेता बना है ओर आज हमारा ही गला काट रहा है।आज वो बोलता कुछ है दो मुह वाला साँप है जिस दिन दरवाजे पर आयेगा तो खूब सुनाऊँगी छोडूंगी नही।

वि ओ 02 _ वही गंगा बाई उरेती द्वारा लगाए गए आरोपो को बेबुनियाद बताते हुए ईटीवी भारत से खास बातचीत में कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने बताया कि गंगा बाई उरेती हमारी कांग्रेस की वरिष्ठ नेता है और उन्होंने जिस तरह से आरोप लगाए है उसका कोई आधार नही है।माननीय पूर्व मंत्री महोदया का जो आरोप है कि हमने उनकी टिकिट के लिए किसी प्रकार से नुकसान किया है तो ये उनका सोचना हो सकता है पर ऐसा नही है जो भी कांग्रेस की टिकिट डिक्लियर हुई है उसमें पार्टी संगठन से जो सर्वे किया है जिस तरह जो रिपोर्ट आई है उस आधार पे टिकिट मिली है ।उसमें हमारा कही कोई सोचना नही है।


Conclusion:बाइट_ओमकार सिंह मरकाम,केबिनेट मंत्री मप्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.