ETV Bharat / state

CMO और इंजीनियर ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का किया दौरा, जाम पड़े नालों की खड़े होकर कराई सफाई - cmo and engineer visited flood-hit areas

डिंडौरी नगर परिषद CMO और इंजीनियर आज सुबह से ही नगर परिषद क्षेत्र के उन वार्डो का दौरा कर रहे हैं, जो बारिश के दिनों में जलमग्न हो जाते हैं. इस साल की बारिश में बीते साल जैसे हालात न बने इसको ध्यान में रखते हुए ये ठोस कदम नगर परिषद ने उठाया है. वहीं CMO और इंजीनियर ने डूब क्षेत्र वार्ड के लोगों से सीधी बात की और उनकी समस्याएं जानी.

flood-hit areas
बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 2:57 PM IST

डिंडौरी। डिंडौरी नगर परिषद के CMO शशांक आर्मो और इंजीनियर आशुतोष सिंह ने डिंडौरी नगर के सिविल लाइन वार्ड का दौरा किया. जिन वार्डों का CMO और इंजीनियर ने दौरा किया वे सभी वही वार्ड हैं, जहां बीते तीन सालों से बारिश के दौरान बाढ़ जैसे हालात हो जाते थे. वार्ड के लोगों के घरों में नालियों का पानी घुस जाता था. इस दौरान CMO और इंजीनियर ने डूब क्षेत्र वार्ड के लोगों से सीधी बात की और उनकी समस्याएं जानी.

बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा

बता दें कि सिविल लाइन वार्ड से मुलैया टोला तक के लिए बनी सड़क के बीच एक बड़ी पुलिया डाली जा रही है, जिससे बारिश के दिनों में नालियों का पानी लोगों के घरों में ना जाकर पुलिया के जरिये आगे बढ़ जाएगा. इससे वार्ड के उन घरों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं नगर परिषद अधिकारियों के दौरे के दौरान वार्ड पार्षद या जनप्रतिनिधि नदारद दिखे.

वार्डवासियों ने की सराहना

जब CMO और इंजीनियर ने डूब क्षेत्र वार्ड के लोगों से सीधी बात कर समस्या जानी को ज्यादातर वार्डवासियों की यही समस्या थी कि उनके घरों में बारिश के दिनों में पानी घर में घुस जाता था लेकिन पुलिया डलने के बाद अब उन्हें इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. इसके लिए वार्ड के लोगों ने नगर परिषद के कार्य की सराहना की.

निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण
डिंडौरी नगर परिषद के CMO शशांक आर्मो और इंजीनियर आशुतोष सिंह ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के 15 वार्डो में जो निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, उन पर भी गुणवत्ता को लेकर सतत निगरानी की जा रही है. क्षेत्र के लोगों की सुविधा के अनुसार उनके वार्ड में काम चल रहे हैं, जिसे अधिकारी मौके पर खड़े होकर करवा रहे हैं.

डिंडौरी। डिंडौरी नगर परिषद के CMO शशांक आर्मो और इंजीनियर आशुतोष सिंह ने डिंडौरी नगर के सिविल लाइन वार्ड का दौरा किया. जिन वार्डों का CMO और इंजीनियर ने दौरा किया वे सभी वही वार्ड हैं, जहां बीते तीन सालों से बारिश के दौरान बाढ़ जैसे हालात हो जाते थे. वार्ड के लोगों के घरों में नालियों का पानी घुस जाता था. इस दौरान CMO और इंजीनियर ने डूब क्षेत्र वार्ड के लोगों से सीधी बात की और उनकी समस्याएं जानी.

बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा

बता दें कि सिविल लाइन वार्ड से मुलैया टोला तक के लिए बनी सड़क के बीच एक बड़ी पुलिया डाली जा रही है, जिससे बारिश के दिनों में नालियों का पानी लोगों के घरों में ना जाकर पुलिया के जरिये आगे बढ़ जाएगा. इससे वार्ड के उन घरों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं नगर परिषद अधिकारियों के दौरे के दौरान वार्ड पार्षद या जनप्रतिनिधि नदारद दिखे.

वार्डवासियों ने की सराहना

जब CMO और इंजीनियर ने डूब क्षेत्र वार्ड के लोगों से सीधी बात कर समस्या जानी को ज्यादातर वार्डवासियों की यही समस्या थी कि उनके घरों में बारिश के दिनों में पानी घर में घुस जाता था लेकिन पुलिया डलने के बाद अब उन्हें इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. इसके लिए वार्ड के लोगों ने नगर परिषद के कार्य की सराहना की.

निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण
डिंडौरी नगर परिषद के CMO शशांक आर्मो और इंजीनियर आशुतोष सिंह ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के 15 वार्डो में जो निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, उन पर भी गुणवत्ता को लेकर सतत निगरानी की जा रही है. क्षेत्र के लोगों की सुविधा के अनुसार उनके वार्ड में काम चल रहे हैं, जिसे अधिकारी मौके पर खड़े होकर करवा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.