डिंडौरी। मोदी कैबिनेट में मंत्री प्रहलाद पटेल अपने अल्प प्रवास पर डिंडौरी पहुंचे. जहां मंत्री जी ने जिले के बस स्टैंड पर परिवार सहित आनंद चाट भंडार में चाट का लुफ्त उठाया. मंत्री जी को चाट खाते हुए देख सैकड़ों की संख्या में आसपास लोगों की भीड़ लग गई. लगभग 10 मिनट रुकने के बाद प्रहलाद पटेल जबलपुर मार्ग की ओर कार से रवाना हुए.
जानकारी के अनुसार कल देर रात कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल जबलपुर से डिंडौरी होते हुए अमरकंटक मां नर्मदा के दर्शन करने अपने परिवार के साथ रवाना हुए थे. रात्रि विश्राम के बाद सुबह मंत्री जी अल्प प्रवास पर रुके और आनंद चाट भंडार पर रुककर चाट का आनंद अपने परिवार के साथ लिया और स्थानीय लोगों के साथ बातचीत कर जबलपुर की ओर रवाना हो गए. इस दौरान मंत्री प्रहलाद पटेल को चाहने वाले लोगों का जमावड़ा लग गया. जिन्होंने मंत्री जी के साथ जमकर फोटो खिंचवाई.