डिंडौरी। बसपा जिला अध्यक्ष असगर सिद्धीकी ने अधिकारियों-कर्मचारियों की एक सूची जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपी है. जिसमें शामिल सभी अधिकारियों को हटाने की मांग की गयी है. उनका आरोप है कि सूची में शामिल 15 अधिकारी लोकसभा चुनाव में वोटरों को प्रभावित कर सकते हैं.
बहुजन समाज पार्टी उन अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम खंगालना शुरू कर दिया है, जो पिछले दस सालों से एक ही विभाग में पदस्थ्य हैं. ऐसे ही 15 अधिकारियों के नाम कलेक्टर को सौंपे गये हैं. असगर का कहना है कि जो अधिकारी-कर्मचारी 10 सालों से एक ही जगह सेवाएं दे रहे हैं, उनके लिए चुनाव को प्रभावित करना आसान है. लिहाजा उन्हें तत्काल उस स्थान से हटाया जाना चाहिये.
उनका ये भी आरोप है कि इन अधिकारियों ने साल 2013 एवं 2018 के विधानसभा चुनाव में एक ही स्थान पर पर पदस्थ रहकर चुनाव संपन्न कराये थे. अब 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उनकी ड्यूटी लगी है, जो चुनाव के नियमानुसार गलत है. जिन नामों की सूची कलेक्टर को सौंपी गयी है, उनमें सबसे बड़ा नाम डीपीसी राघवेंद्र मिश्रा का है. अब उनके आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं होती तो वह भोपाल में शिकायत करेंगे.