ETV Bharat / state

BSNL की खराब सेवाओं से नाराज लोगों का अनोखा प्रदर्शन, अधिकारियों को सौंपा बेसरम का गुलदस्ता

डिंडौरी में BSNL की सेवाएं पिछले 4 दिनों से पूरी तरह बंद हैं. आक्रोशित नगर के व्यापारियों, जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों ने गांधीवादी तरीका अपनाते हुए बेसरम के फूल का गुलदस्ता BSNL के अधिकारियों को दिया है.

BSNL की खराब सेवाएं
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 5:28 PM IST

डिंडौरी| प्रदेश के आदिवासी जिला डिंडौरी में BSNL की सेवाएं पिछले 4 दिनों से पूरी तरह बंद हैं. BSNL की खराब सेवाओं से आक्रोशित नगर के व्यापारियों, जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों ने गांधीवादी तरीका अपनाते हुए बेसरम के फूल का गुलदस्ता BSNL के अधिकारियों को दिया है.

BSNL की खराब सेवाएं

उपभोक्ताओं को BSNL के ऑफिस के बाहर जूनियर इंजीनियर गोविंद धुर्वे मिले जो नाराज उपभोक्ताओं के हाथों में बेसरम का गुलदस्ता देख बात को टालते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने की बात कहकर चले गए. नगर के युवा समाजसेवी अविनाश छाबड़ा का कहना है कि BSNL की संचार सेवा डिंडौरी जिले में बेहद खराब है जिसके चलते निजी सहित शासकीय कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. यही कारण है कि खराब सेवाएं देने के चलते BSNL के दफ्तर पहुंचकर विरोध के तौर पर बेसरम का गुलदस्ता अधिकारियों को दिया है.

डिंडौरी नगर के जनप्रतिनिधि रितेश जैन का कहना है कि शासकीय कार्य सहित बच्चों की पढ़ाई में भी BSNL का नेटवर्क बाधा डाल रहा है. विरोध दर्ज करने और आगे से असुविधा न हो इसका निवेदन करने उपभोक्ता डिंडौरी BSNL के दरफ्तर पहुंचे हैं.

क्या है पूरा मामला

  • डिडोंरी में बीएसएलएल की सेवा 4 दिन से ठप है
  • BSNL की खराब सेवाओं से लोग नाराज हैं
  • गुस्साए लोगों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया
  • लोगों ने BSNL के अधिकारियों को बेसरम के फूल का गुलदस्ता सौंपा
  • BSNL के अधिकारियों ने समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिया

डिंडौरी| प्रदेश के आदिवासी जिला डिंडौरी में BSNL की सेवाएं पिछले 4 दिनों से पूरी तरह बंद हैं. BSNL की खराब सेवाओं से आक्रोशित नगर के व्यापारियों, जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों ने गांधीवादी तरीका अपनाते हुए बेसरम के फूल का गुलदस्ता BSNL के अधिकारियों को दिया है.

BSNL की खराब सेवाएं

उपभोक्ताओं को BSNL के ऑफिस के बाहर जूनियर इंजीनियर गोविंद धुर्वे मिले जो नाराज उपभोक्ताओं के हाथों में बेसरम का गुलदस्ता देख बात को टालते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने की बात कहकर चले गए. नगर के युवा समाजसेवी अविनाश छाबड़ा का कहना है कि BSNL की संचार सेवा डिंडौरी जिले में बेहद खराब है जिसके चलते निजी सहित शासकीय कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. यही कारण है कि खराब सेवाएं देने के चलते BSNL के दफ्तर पहुंचकर विरोध के तौर पर बेसरम का गुलदस्ता अधिकारियों को दिया है.

डिंडौरी नगर के जनप्रतिनिधि रितेश जैन का कहना है कि शासकीय कार्य सहित बच्चों की पढ़ाई में भी BSNL का नेटवर्क बाधा डाल रहा है. विरोध दर्ज करने और आगे से असुविधा न हो इसका निवेदन करने उपभोक्ता डिंडौरी BSNL के दरफ्तर पहुंचे हैं.

क्या है पूरा मामला

  • डिडोंरी में बीएसएलएल की सेवा 4 दिन से ठप है
  • BSNL की खराब सेवाओं से लोग नाराज हैं
  • गुस्साए लोगों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया
  • लोगों ने BSNL के अधिकारियों को बेसरम के फूल का गुलदस्ता सौंपा
  • BSNL के अधिकारियों ने समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिया
Intro:एंकर _ आदिवासी जिला डिंडौरी में सड़कों की तरह भारतीय दूर संचार सेवा गाँव गाँव तक जुड़ी हुई है यही कारण है कि डिंडौरी नगर सहित 7 विकासखंडों में सबसे ज्यादा बीएसएनएल के उपभोक्ता है।लेकिन पिछले 4 दिनों में बीएसएनएल की सेवाएं डिंडौरी सहित जिले में बंद रही जिससे उसका इस्तेमाल कर रहे उपभोक्ताओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा । बीएसएनएल की खराब सेवाओ से आक्रोशित नगर के व्यापारी,जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों द्वारा मज़बूरीबस गांधीवादी तरीका अपनाते हुए बेसरम के फूल का गुलदस्ता भेंट करने बीएसएनएल विभाग के डिंडौरी दफ्तर जाना पड़ा।वही उपभोक्ताओं के हाथों बेसरम का गुलदस्ता देख जेई दरफ्तर की ओर भाग खड़े हुए।


Body:वि ओ 01 डिंडौरी नगर के व्यापारी,जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी bsnl की खराब सेवाओ के चलते हाथो में बेसरम का गुलदस्ता लिए बीएसएनएल विभाग के दफ्तर पहुँचे।बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को दफ्तर के बाहर जूनियर इंजीनियर गोविंद धुर्वे मिले जो नाराज उपभोक्ताओं के हाथों में बेसरम का गुलदस्ता देख बात को टालते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने की बात कहकर दरफ्तर के अंदर चले गए। जेई के दरफ्तर अंदर जाते ही नाराज बीएसएनएल उपभोक्ता भी दफ्तर के अंदर पहुँच गए जहाँ बेसरम का गुलदस्ता देने का प्रयास किया लेकिन जे ई ने गुलदस्ता नही लिया।वही एसडीओ भी दफ्तर में नही मिले जिसके बाद बीएसएनएल उपभोक्ताओं ने बेसरम का गुलदस्ता एसडीओ के चेंबर में रख सांकेतिक विरोध दर्ज कराया।

वि ओ 02 नगर के युवा समाजसेवी एवं बीएसएनएल उपभोक्ता अविनाश छाबड़ा का कहना है कि बीएसएनएल की संचार सेवा डिंडौरी जिले में बेहद खराब है जिसके चलते निजी सहित शासकीय कार्य भी प्रभावित हो रहे थे यही कारण है कि खराब सेवाएं देने के चलते बीएसएनएल के दरफ्तर पहुँचकर विरोध स्वरूप बेसरम का गुलदस्ता भेंट करने आना पड़ा।वही डिंडौरी नगर के जनप्रतिनिधि रितेश जैन का कहना है कि शासकीय कार्य सहित बच्चो की पढ़ाई में भी बीएसएनएल का नेटवर्क सहित ब्राडबैंक सेवाएं बंद रही। विरोध दर्ज करने और आगे से असुविधा न हो इसका निवेदन करने बीएसएनएल उपभोक्ता डिंडौरी बीएसएनएल के दरफ्तर पहुँचे।


Conclusion:बाइट 1_ अविनाश छाबड़ा, bsnl उपभोक्ता
बाइट 2 _ रितेश जैन,bsnl उपभोक्ता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.