ETV Bharat / state

करोड़ों खर्च करने के बाद भी नहीं बना डिंडौरी का मिनी स्टेडियम, सरकार की राशि का हो रहा दुरूपयोग - dindori news

डिंडौरी में बनने वाले मिनी स्टेडियम का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है. जबकि स्टेडियम के निर्माण कार्य की समय-सीमा भी पूरी हो चुकी है. यह स्टेडियम पूर्व की बीजेपी सरकार ने 2014 में स्वीकृत किया था.

करोड़ों खर्च करने के बाद भी नहीं बना डिंडौरी का मिनी स्टेडियम
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 10:59 PM IST

डिंडौरी। शहर में क्रांतिकारी बिरसा मुंडा के नाम पर बनने वाले मिनी स्टेडियम का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है. स्टेडियम के निर्माण कार्य को दो ठेकेदार अधूरा छोड़कर चले गए, वहीं विभाग अब तीसरे ठेकेदार को काम देकर पांच माह में काम पूरा करने की बात कह रहा है.

करोड़ों खर्च करने के बाद भी नहीं बना डिंडौरी का मिनी स्टेडियम

डिंडौरी में बनने वाले मिनी स्टेडियम में अब तक एक करोड़ 77 लाख रुपये खर्च किये जा चुके है, बावजूद इसके निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. अब तीसरे ठेकेदार को टेंडर दिया गया है, जिसे पांच महीने में 39 लाख रूपए खर्च करके स्टेडियम तैयार करना है.

ठेकेदार की लापरवाही से सरकार को करोड़ो का नुकसान होता है. सरकारी निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूरा नहीं किया जाता है. शासकीय राशि का दुरूपयोग कर कार्य को अधर में लटका दिया जाता है. लेकिन प्रशासन इसे लेकर कोई सख्त नियम नहीं बना रहा है.

डिंडौरी। शहर में क्रांतिकारी बिरसा मुंडा के नाम पर बनने वाले मिनी स्टेडियम का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है. स्टेडियम के निर्माण कार्य को दो ठेकेदार अधूरा छोड़कर चले गए, वहीं विभाग अब तीसरे ठेकेदार को काम देकर पांच माह में काम पूरा करने की बात कह रहा है.

करोड़ों खर्च करने के बाद भी नहीं बना डिंडौरी का मिनी स्टेडियम

डिंडौरी में बनने वाले मिनी स्टेडियम में अब तक एक करोड़ 77 लाख रुपये खर्च किये जा चुके है, बावजूद इसके निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. अब तीसरे ठेकेदार को टेंडर दिया गया है, जिसे पांच महीने में 39 लाख रूपए खर्च करके स्टेडियम तैयार करना है.

ठेकेदार की लापरवाही से सरकार को करोड़ो का नुकसान होता है. सरकारी निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूरा नहीं किया जाता है. शासकीय राशि का दुरूपयोग कर कार्य को अधर में लटका दिया जाता है. लेकिन प्रशासन इसे लेकर कोई सख्त नियम नहीं बना रहा है.

Intro:एंकर _ जब खेलेगा नही डिंडौरी तो भला कैसे आगे बढ़ेगा डिंडौरी। भारतीय जनता पार्टी के शासन काल मे डिंडौरी नगर में आई ए पी योजना से करोड़ो की लागत से वर्ष 2014_15 में स्वीकृत बिरसा मुंडा मिनी स्टेडियम समय अवधि खत्म होने के बाद भी अधूरा है।नगर सहित ग्रामीण इलाकों के युवा खिलाड़ी एक मात्र खेल मैदान अपूर्ण होने से खासे नाराज है।अब तक इस मिनी स्टेडियम को बनाने में दो ठेकेदारों ने जमकर चांदी काटी और कार्य अपूर्ण छोड़ चले गए वही विभाग अब तीसरे ठेकेदार को काम देकर 5 माह में काम पूरा करने की बात कह रहा है।


Body:वि ओ 01 अत्याधुनिक संसाधनों के अभाव के बावजूद आदिवासी जिला डिंडौरी के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखारने में जुटे हुए है। ऐसे हालात में जब उनके पास नगर में उत्कृष्ट विद्यालय एक मात्र खेल मैदान है जिसमे भी साल भर शासकीय आयोजन होते रहते है।वही बारिश के दिनों में कही वाहनों का अघोषित स्टैंड तो कही मवेशियों का चारागाह बन जाता है।

जगह का गलत चयन _ वर्ष 2014 _ 15 में आई ए पी योजना के तहत मिनी स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति डिंडौरी को मिली। जिसमें गलत जगह का चयन किया गया और मिनी स्टेडियम नगर में न चयन कर आऊटर में पथरीले चट्टानों के बीच चुना गया । जिसके चलते मिनी स्टेडियम न तो समय सीमा में बन सका और शासन को करोड़ों अतिरिक्त 1 करोड़ 17 लाख का भार दिया गया।

दो बदले तीसरे को मौका _ डिंडौरी के बिरसा मुंडा में बन रहे मिनी स्टेडियम में अब तक एक करोड़ 77 लाख रुपये खर्च किये जा चुके है । पहले ठेकेदार ने 1 करोड़ में 78 लाख तो वही दूसरे ठेकेदार ने 1 करोड़ 17 लाख में 96 लाख खर्च किए लेकिन काम फिर भी अधूरा।वही अब तीसरे ठेकेदार जो जबलपुर के दयाशंकर सिंह को टेंडर दिया गया है जिसे 5 महीने में 39 लाख खर्च कर स्टेडियम तैयार करना है ।

गौरतलब है कि डिंडौरी जिले में अब तक जितने भी बड़े शासकीय कार्य है उन्हें बड़े ठेकेदार लापरवाही बरते हुए समय सीमा बीतने के बाद भी कंपलीट नही करते और शासकीय राशि खर्च का दुरुपयोग कर अधूरा छोड़ देते है फिर चाहे वह नवीन न्यायालय भवन हो या फिर अन्य निर्माण ?यही कारण है कि शासन को राशि का तो वही डिंडौरी को संसाधनों का नुकसान झेलना पड़ता है।




Conclusion:बाइट 01 प्रभात नागेश, भुवन परस्ते_ खिलाड़ी
बाइट 02 आर एस धुर्वे,एग्जीक्यूटिव इंजीनियर डिंडौरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.