डिंडौरी। शहर में क्रांतिकारी बिरसा मुंडा के नाम पर बनने वाले मिनी स्टेडियम का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है. स्टेडियम के निर्माण कार्य को दो ठेकेदार अधूरा छोड़कर चले गए, वहीं विभाग अब तीसरे ठेकेदार को काम देकर पांच माह में काम पूरा करने की बात कह रहा है.
डिंडौरी में बनने वाले मिनी स्टेडियम में अब तक एक करोड़ 77 लाख रुपये खर्च किये जा चुके है, बावजूद इसके निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. अब तीसरे ठेकेदार को टेंडर दिया गया है, जिसे पांच महीने में 39 लाख रूपए खर्च करके स्टेडियम तैयार करना है.
ठेकेदार की लापरवाही से सरकार को करोड़ो का नुकसान होता है. सरकारी निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूरा नहीं किया जाता है. शासकीय राशि का दुरूपयोग कर कार्य को अधर में लटका दिया जाता है. लेकिन प्रशासन इसे लेकर कोई सख्त नियम नहीं बना रहा है.