डिंडौरी। करंजिया थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक पानी के तेज बहाव में बह गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो चालक की खोजबीन शुरू की. पुलिस ने ऑटो बरामद कर लिया है, लेकिन ड्राइवर का अब तक पता नहीं लग पाया है. पुलिस युवक की तलाश कर रही है.
एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह ने बताया कि करंजिया क्षेत्र के नाले में बाढ़ के चलते ऑटो बह गया. पुलिस ने ऑटो चालक की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बाढ़ के हालात में किसी को भी नदी-नाला पार नहीं करने दिया जाए.