डिंडोरी। हौसले अगर बुलंद हों तो मंज़िले अपने आप मिल जाती है, जी हां आपको एक अनोखे अतिथि शिक्षक से मिलाते हैं जिनके दोनों हाथों के पंजे नहीं है और एक पैर से भी दिव्यांग है. ये शिक्षक 80 फीसदी दिव्यांगता होने के बावजूद गांव के बच्चों को पढ़ाकर शिक्षा की अलख जगा रहा है.
आपको बता दें कि डिंडौरी जिले के शहपुरा क्षेत्र के प्राथमिक शाला सहजपुरी में पदस्थ अतिथि शिक्षक भगवानदीन धुर्वे सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं. भगवानदीन 80 फीसदी दिव्यांग होने के बावजूद समय पर विद्यालय पहुंचकर छात्र-छात्राओं को पढ़ाने का काम कर रहें है.साथ ही देर शाम पढ़ाई में कमजोर बच्चों को एक घंटे घर पर नि:शुल्क कोचिंग भी पढ़ा रहे हैं.
अतिथि शिक्षक भगवानदीन धुर्वे के हाथों के पंजे ना होने के बावजूद वो हाथों में चॅाक पकड़कर ब्लैक बोर्ड में लिखते हैं और आसानी से बच्चों को पढ़ाते हैं. इतना ही नहीं वो दिव्यांग होने के बावजूद बच्चों की कॉपियों को पेन से चेक करते हैं पुस्तक उठाकर पढ़ाते हैं आसानी से कैलकुलेटर चला लेते हैं. बता दे कि शिक्षक भगवानदीन धुर्वे को महज पांच हजार रुपए महीना वेतन मिलता है. लेकिन फिर भी वो छात्र-छात्राओं को पढ़ाकर क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने का प्रयास कर रहे हैं ।