ETV Bharat / state

प्राचार्य को नहीं है जानकारी, हॉस्टल वार्डन ने सौ छात्राओं को दिया अवकाश

डिंडौरी जनपद क्षेत्र के भोंदूटोला शासकीय माध्यमिक शाला में 6वीं से लेकर 8वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्राओं को बिना प्राचार्य की जानकारी के छुट्टी दे दी गई है.

हॉस्टल वार्डन ने सौ छात्राओं को दिया अवकाश
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 8:04 PM IST

डिंडौरी। डिंडौरी भोंदूटोला में हॉस्टल वार्डन की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां शासकीय माध्यमिक शाला में 6वीं से लेकर 8वीं तक की छात्राओं को बिना प्राचार्य की जानकारी के छुट्टी दे दी गई, स्कूल में सन्नाटा पसरा रहा, बालिका छात्रावास की 100 बच्चियों को छुट्टी देकर घर रवाना कर दिया.
इस मामले में कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. स्कूल की प्राचार्या सोनिया सिंगराम ने बताया कि सोमवार को किसी भी तरह का शासकीय अवकाश नहीं था और न ही शासन स्तर से कोई जानकारी मिली है. बालिका छात्रावास अधीक्षिका ने आखिर किन कारणों से छात्राओं को छुट्टी दे दी, इस बात से प्राचार्या अनजान हैं.

हॉस्टल वार्डन ने सौ छात्राओं को दिया अवकाश
वही मामले में शासकीय माध्यमिक शाला भोंदूटोला की प्राचार्या सोनिया सिंगराम का कहना है, कि हॉस्टल से बच्चियां स्कूल क्यों नहीं आईं इसकी जानकारी मुझे नहीं है, हॉस्टल से 100 बच्चियां स्कूल आती हैं, जिनकी देखरेख की जिम्मेवारी वार्डन आराधना पचौरी की है.

डिंडौरी। डिंडौरी भोंदूटोला में हॉस्टल वार्डन की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां शासकीय माध्यमिक शाला में 6वीं से लेकर 8वीं तक की छात्राओं को बिना प्राचार्य की जानकारी के छुट्टी दे दी गई, स्कूल में सन्नाटा पसरा रहा, बालिका छात्रावास की 100 बच्चियों को छुट्टी देकर घर रवाना कर दिया.
इस मामले में कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. स्कूल की प्राचार्या सोनिया सिंगराम ने बताया कि सोमवार को किसी भी तरह का शासकीय अवकाश नहीं था और न ही शासन स्तर से कोई जानकारी मिली है. बालिका छात्रावास अधीक्षिका ने आखिर किन कारणों से छात्राओं को छुट्टी दे दी, इस बात से प्राचार्या अनजान हैं.

हॉस्टल वार्डन ने सौ छात्राओं को दिया अवकाश
वही मामले में शासकीय माध्यमिक शाला भोंदूटोला की प्राचार्या सोनिया सिंगराम का कहना है, कि हॉस्टल से बच्चियां स्कूल क्यों नहीं आईं इसकी जानकारी मुझे नहीं है, हॉस्टल से 100 बच्चियां स्कूल आती हैं, जिनकी देखरेख की जिम्मेवारी वार्डन आराधना पचौरी की है.
Intro:एंकर _ डिंडौरी में एक छात्रावास अधिक्षिका की बड़ी लापरवाही सामने आई है।अधिक्षिका के द्वारा बालिका छात्रावास की 100 बच्चियों को छुट्टियां देकर घर रवाना कर दिया गया । जिसके चलते सोमवार के दिन प्राचीन डिंडौरी स्थित शासकीय माध्यमिक शाला भोंदू टोला में लगने वाली कक्षाएं सूनी रही।वही इस मामले में शिक्षा विभाग के कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिए।लेकिन स्कूल की प्राचार्या सोनिया सिंगराम ने बताया कि सोमवार को किसी भी तरह का शासकीय अवकाश नही था और न ही शासन स्तर से इसकी कोई जानकारी मिली है।रही बात बालिका छात्रावास की तो इसकी जानकारी अधिक्षिका ही दे पाएंगी। वही बालिका छात्रावास में ताला लटका नजर आया।Body:वि ओ 01 _ जिले के डिंडौरी जनपद क्षेत्र के भोंदूटोला शासकीय माध्यमिक शाला में 6 वी से लेकर 8वी क्लास की पढ़ने वाली छात्राओं को बिना प्राचार्य की जानकारी के छुट्टी दे दी गई। जिसके चलते स्कूल में सन्नाटा पसरा रहा। प्राचीन डिंडौरी के बालिका छात्रावास अधिक्षिका आखिर किन कारणों से छुट्टी दे दी इस बात से प्राचार्या अनजान है।जब मामला मीडिया के द्वारा प्राचार्या को पता चला तो वे हैरत में पड़ गईं।

वही मामले में शासकीय माध्यमिक शाला भोंदूटोला की प्राचार्या सोनिया सिंगराम का कहना है कि हॉस्टल से बच्चियां क्यों नही आई स्कूल इसकी जानकारी मुझे नही है वही हॉस्टल से 100 बच्चियां स्कूल आती है जिनकी देखरेख की जिम्मेवारी वहाँ की वार्डन आराधना पचौरी की है। स्कूल समय मे छुट्टी न देने के मैने निर्देश भी दे रखे है।Conclusion:बाइट 01 सोनिया सिंगराम,प्राचार्या शासकीय माध्यमिक शाला भोंदूटोला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.