धार। महाजन अस्पताल के सामने पिता के साथ पोहे का स्टॉल लगाने वाले रोहित का विवाद अस्पताल में काम करने वाली तुलसी बाई से हो गया. ये विवाद पानी भरने को लेकर हुआ था. इसी दौरान तुलसी बाई के पति ने रोहित को चाकू मार दिया, जिससे रोहित की मौके पर ही मौत हो गई.
दरअसल महाजन हॉस्पिटल के सामने रोहित पानी भरने गया था. अस्पताल में काम करनेवाली तुलसी बाई ने रोहित को पानी भरने से मना किया और इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया. विवाद में तुलसी बाई के पति ने रोहित को चाकू मार दिया, जिसके बाद रोहित की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बीच-बचाव के दौरान रोहित के पिता लाल सिंह और रोहित की मां प्रेम बाई भी घायल हो गईं, जिनका इलाज धार जिला अस्पताल में चल रहा है.
रोहित के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं हत्या के इस मामले में धार कोतवाली पुलिस ने आरोपी मनोज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.