धार। सरदारपुर के राजगढ़ नगर में कुक्षी के एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, जबकि राजगढ़ एवं सरदारपुर क्षेत्र में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है, जो कोरोना का मरीज पाया गया, वो राजगढ़ के मानव सेवा हॉस्पिटल में इलाज के लिए गया, और अपने रिश्तेदारों के यहां भी आया था. मरीज के संपर्क में आने वाले दो डॉक्टर समेत कुल 6 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.
एसडीएम विजय राय ने राजगढ़ सरदारपुर नगर में आगामी आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया है. कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले दो डॉक्टरों सहित छह लोगों को 2 सप्ताह के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है. इन सभी की जांच के लिए सैंपल भी लिए गए हैं, जबकि मानव सेवा हॉस्पिटल क्षेत्र को सील कर दिया गया है.
मामला सामने आने के बाद मंगलवार दोपहर तमाम अधिकारी संक्रमति युवक के रिश्तेदारों के घर पहुंचे और सभी को घर पर ही रहने की सलाह दी.