धार। इनर व्हील क्लब वुमन पॉवर द्वारा पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन चल रहा है. यह आयोजन राजगढ़ की ओसवाल धर्मशाला पर चल रहा है, जहां क्लब द्वारा सोशल डिस्टसिंग का ख्याल रखा जा रहा है और योग शिविर चलाया जा रहा है. यह शिविर शुक्रवार से शुरु किया गया है, जो 16 जून तक चलेगा.
इस योग शिविर में पतंजलि योगपीठ से जुड़े योग शिक्षक कमलेश सोनी योग की क्रियाओं को बता रहे हैं. नियमित योग करने से कई प्रकार के रोग एवं बीमारियों से मुक्ति मिलती है, साथ ही योग करने से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है और प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है.
वर्तमान में पर्याप्त संसाधन होने के बावजूद भी लोग शरीर को स्वस्थ रखने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. लोग बीमारी के दौरान लाखों रूपये खर्च कर देते हैं बावजूद इसके उन्होंने बीमारी से छुटकारा नहीं मिल पाता है. वहीं योग उनको किसी भी बीमारी से लड़ने के लिए तैयार करता है.
पूरे देश में फैल रही कोरोना महामारी का भी कोई इलाज नहीं है ऐसे में इस वायरस से हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर ही लड़ सकते हैं और खुद को स्वस्थ रख सकते हैं. वहीं ऐसे में योग एक बहुत ही अच्छा उपाय है जिसे करके शायद हम कोरोना से जंग जीत सकते हैं.