धार। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विश्व हिंदू परिषद ने अखंड भारत का संकल्प लेकर मशाल जुलूस निकाला. इसमें बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद के साथ सर्व समाज के लोग मौजूद रहे. स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले 14 अगस्त का दिन विश्व हिंदू परिषद के द्वारा अखंड भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है.
इस दिन विश्व हिंदू परिषद के साथ अन्य सामाजिक संगठन सामूहिक रूप से एकत्रित होकर अखंड भारत का संकल्प लेकर अखंड भारत दिवस मनाते हैं और साथ में मशाल जुलूस भी निकालते हैं. इसी क्रम में मशाल जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नीम चौक पहुंचा. जहां पर विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ लोगों ने भारत मां की आरती की और अखंड भारत का संकल्प लिया.
विश्व हिंदू परिषद द्वारा अखंड भारत दिवस के रूप में निकालने वाली मशाल रैली को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया था. वहीं बड़ी शांतिपूर्ण तरीके से भारत मां के जयकारे लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद ने मशाल जुलूस निकाला.