धार। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में अपनी ड्यूटी निभा रहे स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, मीडिया और सफाईकर्मियों के लिए धार के विजयश्री स्पोर्ट्स क्लब ने ऑटोमेटिक सेनिटाइजर स्प्रे मशीन बनवाई है. जिससे कि यह कर्मचारी पूरी तरह से सेनिटाइज होकर अपने घर पहुंचे.
धार के विजय श्री स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा बनवाई गई ऑटोमेटिक सेनिटाइजर मशीन जिले के आनंद चौपाटी पर रखी गई है. इस ऑटोमेटिक सेनिटाइजर स्प्रे मशीन में जैसे ही कोई इसके अंदर से होकर गुजरेगा वैसे ही ऑटोमेटिक इस मशीन से सेनिटाइजर स्प्रे होगा और इसमें से गुजरने वाला व्यक्ति पूर्ण तरीके से सेनिटाइज हो जाएगा.
विजय श्री स्पोर्ट्स क्लब के संचालक सन्नी राठौड़ का मानना है कि कोरोना वायरस से इस लड़ाई में अपना अमूल्य योगदान देने वाले स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी और सफाईकर्मी अपने घर जाने से पहले इस ऑटोमेटिक सेनिटाइजर स्प्रे मशीन से होकर गुजरे ताकि वह अपने घर पूरी तरह से सेनिटाइज होकर पहुंचे. जिससे वह खुद भी स्वस्थ रहें और उनका उनका परिवार भी स्वस्थ रहे.