धार। सरकार बनाने के लिए पांच चरणों में मतदान बाकी है. आने वाली सरकार को लेकर जनता को कई उम्मीदें है. धार जिले की महिलाओं का कहना है कि उनके लिए सुरक्षा का मुद्दा सबसे पहले है. इसके अलावा उन्हें ऐसी सरकार चाहिए जो महंगाई को कम कर, भ्रष्टाचार को समाप्त करे .
ईटीवी भारत ने शहर की अलग-अलग क्षेत्रों की महिलाओं से बात की जिनमें महिला डॉक्टर, वकील ,पत्रकार ,ग्रहणी, प्रिंसिपल से बात की गई. स्कूल प्रिंसीपल शालिनी दास ने कहा कि देश में महिला सशक्तिकरण की बाते तो बहुत होती है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता. वो ऐसी सरकार चाहती है जो इस ओर ध्यान दे. वरिष्ठ वकील नंदा भुर्से ने योजनाओं को सही ढंग से लागू कर ने की बात कही. साथ ही महिला-पुरुष में समानता होने की बात कही.
गृहिणी रानू शर्मा से बात करने पर उन्होंने महंगाई कम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई की मार से हर रोज लोगों को लड़ना पड़ता है. ऐसे ही महिला पत्रकार रेणु अग्रवाल का कहना देश में सबसे ज्यादा युवा है, जिनके लिए सबसे बड़ी समस्या रोजगार और एजुकेशन की है. जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिये.
आने वाली सरकार आखिर इन जनता की उम्मीदों पर खरा उतरती है कि नहीं ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन उसके पहले अधिक से अधिक मतदान कर जनता को अपना फर्ज निभाना है.