ETV Bharat / state

लॉकडाउन ने वाहन व्यापारियों की तोड़ी कमर, नहीं बिक रहे टू-व्हीलर-फोर व्हीलर वाहन - कोरोना वायरस

लॉकडाउन से हर वर्ग प्रभावित हुआ है. छोटे से लेकर बड़े व्यापारी सभी को नुकसान हुआ है. धार जिले में वाहन व्यापारियों का धंधा पूरी तरह चौपट हो गया है. वाहन व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट के हालात पैदा हो गए हैं. पढ़िए पूरी खबर..

dhar
धार लॉकडाउन ने वाहन व्यापारियों को भी तोड़ी कमर
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 1:49 AM IST

धार। देश में कोरोना वायरस का कहर अभी थमा नहीं है. कोरोना से बचने के लिए किए गए लॉकडाउन से हर सेक्टर पर असर पड़ा और व्यापार से लेकर आवागमन सब कुछ थम सा गया. कोरोना कहर के बाद कई उद्योग धंधे बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं. लॉकडाउन में छूट देते हुए सरकार ने भले ही अनलॉक कर दिया गया हो, लेकिन जिंदगी पहले की तरह पटरी पर नहीं लौट पायी है. ऐसे में लॉकडाउन की वजह से वाहन व्यापारियों की परेशानी बढ़ गई है. पिछले तीन महीन से उनका व्यापार ठप पड़ा हुआ है.

धार लॉकडाउन ने वाहन व्यापारियों को भी तोड़ी कमर

धार जिले की बात करें तो यहां के वाहन व्यापारी इस बात को लेकर परेशान हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी पूरी जमा पूंजी वाहनों में लगा दी. व्यापारियों की उम्मीद थी कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होने से निजी वाहनों की बिक्री बढ़ेगी और व्यापार में उछाल आएगा, लेकिन कोरोना की मार झेल रहे लोगों के पास पैसे नहीं होने से वाहनों का व्यापार थम गया है. सामान्य दिनों मे जहां रोज 10 बाइक बिक जाती थीं तो वहीं लॉकडाउन के बाद 2 मोटरसाइकिल भी बमुश्किल बिक पाती हैं.

Vehicle traders suffer huge loss due to lockdown in dhar
पब्लिक ट्रांसपोर्ट ठप

टू- व्हीलर वाहनों के व्यापार की तरह फोर व्हीलर वाहन का व्यापार भी ठप पड़ा हुआ है. लॉकडाउन के बाद वाहनों की बिक्री बेहद कम हुई है. लॉकडाउन के बाद वाहनों के रजिस्ट्रेशन और ट्रांसफर में भारी गिरावट देखी गई. लॉकडाउन से पहले हर महीने 1500 टू व्हीलर वाहनों का रजिस्ट्रेशन होता था, जो अब घटकर 700 रह गया है. यही हाल फोर व्हीलर वाहनों के हैं.

Vehicle traders suffer huge loss due to lockdown in dhar
नहीं बिक रहे टू-व्हीलर-फोर व्हीलर वाहन

अनलॉक के बाद अब लोगों को उम्मीद की जल्द ही जिंदगी पटरी पर लौटेगी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होने से व्यापारियों को नए वाहनों के व्यापार में उछाल आने की उम्मीद है. अधिकारियों का कहना है कि आने वाले कुछ महीनों में वाहनों की बिक्री में तेजी आने की संभावना है, जिससे रजिस्ट्रेशन की संख्या में भी इजाफा होगा.

Vehicle traders suffer huge loss due to lockdown in dhar
नहीं बिक रहे टू-व्हीलर

कोरोना काल में संक्रमण के चलते अब लोगों का झुकाव पुरानी गाड़ियों की तरफ हो रहा है. लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके लोग मंहगे वाहन खरीदने से हिचकिचा रहे हैं. धार में लोग वाहन खरीदने तो पहुंचते हैं, लेकिन बजट कम होने के चलते वापस घर लौट आते हैं.

धार। देश में कोरोना वायरस का कहर अभी थमा नहीं है. कोरोना से बचने के लिए किए गए लॉकडाउन से हर सेक्टर पर असर पड़ा और व्यापार से लेकर आवागमन सब कुछ थम सा गया. कोरोना कहर के बाद कई उद्योग धंधे बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं. लॉकडाउन में छूट देते हुए सरकार ने भले ही अनलॉक कर दिया गया हो, लेकिन जिंदगी पहले की तरह पटरी पर नहीं लौट पायी है. ऐसे में लॉकडाउन की वजह से वाहन व्यापारियों की परेशानी बढ़ गई है. पिछले तीन महीन से उनका व्यापार ठप पड़ा हुआ है.

धार लॉकडाउन ने वाहन व्यापारियों को भी तोड़ी कमर

धार जिले की बात करें तो यहां के वाहन व्यापारी इस बात को लेकर परेशान हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी पूरी जमा पूंजी वाहनों में लगा दी. व्यापारियों की उम्मीद थी कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होने से निजी वाहनों की बिक्री बढ़ेगी और व्यापार में उछाल आएगा, लेकिन कोरोना की मार झेल रहे लोगों के पास पैसे नहीं होने से वाहनों का व्यापार थम गया है. सामान्य दिनों मे जहां रोज 10 बाइक बिक जाती थीं तो वहीं लॉकडाउन के बाद 2 मोटरसाइकिल भी बमुश्किल बिक पाती हैं.

Vehicle traders suffer huge loss due to lockdown in dhar
पब्लिक ट्रांसपोर्ट ठप

टू- व्हीलर वाहनों के व्यापार की तरह फोर व्हीलर वाहन का व्यापार भी ठप पड़ा हुआ है. लॉकडाउन के बाद वाहनों की बिक्री बेहद कम हुई है. लॉकडाउन के बाद वाहनों के रजिस्ट्रेशन और ट्रांसफर में भारी गिरावट देखी गई. लॉकडाउन से पहले हर महीने 1500 टू व्हीलर वाहनों का रजिस्ट्रेशन होता था, जो अब घटकर 700 रह गया है. यही हाल फोर व्हीलर वाहनों के हैं.

Vehicle traders suffer huge loss due to lockdown in dhar
नहीं बिक रहे टू-व्हीलर-फोर व्हीलर वाहन

अनलॉक के बाद अब लोगों को उम्मीद की जल्द ही जिंदगी पटरी पर लौटेगी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होने से व्यापारियों को नए वाहनों के व्यापार में उछाल आने की उम्मीद है. अधिकारियों का कहना है कि आने वाले कुछ महीनों में वाहनों की बिक्री में तेजी आने की संभावना है, जिससे रजिस्ट्रेशन की संख्या में भी इजाफा होगा.

Vehicle traders suffer huge loss due to lockdown in dhar
नहीं बिक रहे टू-व्हीलर

कोरोना काल में संक्रमण के चलते अब लोगों का झुकाव पुरानी गाड़ियों की तरफ हो रहा है. लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके लोग मंहगे वाहन खरीदने से हिचकिचा रहे हैं. धार में लोग वाहन खरीदने तो पहुंचते हैं, लेकिन बजट कम होने के चलते वापस घर लौट आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.