धार। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में होने वाले इंटरनेशनल कबड्डी टूर्नामेंट में मनावर के दो युवाओं का चयन हुआ है. युवाओं के चयन से उनकी परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है. लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर के चलते दोनों युवाओं ने कबड्डी टूर्नामेंट में भाग लेने से मना कर दिया था जिसके बाद प्रशासन ने मदद की है.
एसडीएम सत्यनारायण दर्रो ने बताया कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि श्रीलंका के कोलंबो में होने वाले इंटरनेशनल कबड्डी टूर्नामेंट में हमारे मनावर के दो युवाओं का सेलेक्शन हुआ है. जिसमें हमारे मनीष द्विवेदी और निदेश वानखेडे का चयन कोलंबो में कबड्डी टूर्नामेंट के लिए हुआ है. लेकिन दोनों खिलाड़ियों की स्थिति सामान्य परिवार से थी इसलिए वह कोलंबो जाने के लिए राशि जुटा पाने में असमर्थ थे.
जिसके बाद दोनों ही युवाओं ने एसडीएम सत्यनारायण दर्रो से सहयोग के लिए अर्जी लगाई. मनावर एसडीम द्वारा अल्ट्राटेक कंपनी और समाजसेवियों से चर्चा कर दोनों खिलाड़ियों को सहायता राशि दी गई.
इन्होंने जुटाई सहायता राशि
अल्ट्राटेक कंपनी के केके पांडे रूपेण पटनायक और समाजसेवी रवि खंडेलवाल के सहयोग से दोनों खिलाड़ियों को पचास-पचास हजार रुपये के चेक और पचास-पचास हजार रुपये की नगद राशि दी गई. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने सहयोग राशि पाकर सभी का आभार जताया.