ETV Bharat / state

बाल मजदूरों से भरे दो पिकअप वाहन जब्त, मिले 57 बाल मजदूर - found 57 child laborers

चाइल्ड हेल्पलाइन व महिला बाल संरक्षण बाल श्रमिक विभाग धार ने दो पिकअप वाहनों को पकड़ा है. जिनमें 57 बाल मजदूर पाए गए है, सभी बाल मजदूरों के परिजनों को बुलाकर उन्हें समझाइश देकर छोड़ा गया है.

धार न्यूज, मनावर न्यूज, चाइल्ड हेल्पलाइन,  बाल मजदूरों से भरे दो पिकअप,  मिले 57 बाल मजदूर, महिला बाल संरक्षण बाल श्रमिक विभाग, Dhar News, Manavar News, Child Helpline, two pickups filled with child laborers, found 57 child laborers, Women Child Protection Department of Child Labor
पकड़े गए बाल मजदूरों से भरे पिकअप वाहन
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 6:54 PM IST

धार/मनावर। शिक्षा के नाम पर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, तो वहीं माता-पिता अपने बच्चों को पैसों की लालच में मजदूरी करने पर मजबूर कर रहे है. ऐसा ही मामला मनावर थाना क्षेत्र से आया है, जिसमें चाइल्ड हेल्पलाइन और महिला बाल संरक्षण बाल श्रमिक विभाग धार ने दो पिकअप वाहनों को पकड़ा है. जिनमें 57 बाल मजदूर पाए गए है.

पकड़े गए बाल मजदूरों से भरे पिकअप वाहन

कॉपी-पेंसिल के अभाव में मजदूरी को मजबूर
बाल मजदूरों को चाइल्ड हेल्प लाइन व महिला बाल संरक्षण बाल श्रमिक विभाग में बच्चों को पढ़ाई करने की समझाइश दी गई. जिसमें 15 बच्चे कॉपी-पेंसिल के अभाव में मजदूरी करने पर मजबूर थे. जिन्हें मां हरसिद्धि मानव सेवा संस्थान सिंघाना द्वारा कॉपी, पेंसिल, कंपास बॉक्स देकर सभी बच्चों के परिजनों को बुलाकर बच्चों को पढ़ाने के लिए समझाइश दी गई, जिसके बाद बच्चों को परिजनों को सौंप दिया गया.

बता दें कि सभी बाल श्रमिक विधानसभा गंधवानी से मनावर विधानसभा के ग्राम मांडवी के किसानों के खेत पर मजदूरी करने जा रहे थे. सिंघाना पुलिस ने दोनों पिकअप वाहनों पर ओवरलोडिंग के तहत चालानी कार्रवाई किया, साथ ही पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है.

धार/मनावर। शिक्षा के नाम पर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, तो वहीं माता-पिता अपने बच्चों को पैसों की लालच में मजदूरी करने पर मजबूर कर रहे है. ऐसा ही मामला मनावर थाना क्षेत्र से आया है, जिसमें चाइल्ड हेल्पलाइन और महिला बाल संरक्षण बाल श्रमिक विभाग धार ने दो पिकअप वाहनों को पकड़ा है. जिनमें 57 बाल मजदूर पाए गए है.

पकड़े गए बाल मजदूरों से भरे पिकअप वाहन

कॉपी-पेंसिल के अभाव में मजदूरी को मजबूर
बाल मजदूरों को चाइल्ड हेल्प लाइन व महिला बाल संरक्षण बाल श्रमिक विभाग में बच्चों को पढ़ाई करने की समझाइश दी गई. जिसमें 15 बच्चे कॉपी-पेंसिल के अभाव में मजदूरी करने पर मजबूर थे. जिन्हें मां हरसिद्धि मानव सेवा संस्थान सिंघाना द्वारा कॉपी, पेंसिल, कंपास बॉक्स देकर सभी बच्चों के परिजनों को बुलाकर बच्चों को पढ़ाने के लिए समझाइश दी गई, जिसके बाद बच्चों को परिजनों को सौंप दिया गया.

बता दें कि सभी बाल श्रमिक विधानसभा गंधवानी से मनावर विधानसभा के ग्राम मांडवी के किसानों के खेत पर मजदूरी करने जा रहे थे. सिंघाना पुलिस ने दोनों पिकअप वाहनों पर ओवरलोडिंग के तहत चालानी कार्रवाई किया, साथ ही पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है.

Intro:चाइल्ड हेल्पलाइन व महिला बाल संरक्षण बाल श्रमिक विभाग धार ने दो पिकअप वाहनों को पकड़ा जिनमें 57 बाल मजदूर पाए गए सभी बाल मजदूरों के पेरेंट्स को बुलाकर समझाइश देकर छोड़ाBody:धार/मनावर सरकार शिक्षा के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही तो वही माता-पिता अपने बच्चों को पैसों की लालच में मजदूरी करने पर मजबूर कर रहै है ऐसा ही मामला थाना मनावर के पुलिस चौकी के सामने से गुजर रहे 4 पहिया 2 पिकअप वाहनों को चाइल्ड हेल्पलाइन,बाल संरक्षण धार व बाल श्रमिक विभाग धार ने बाल श्रमिकों को मजदूरी पर ले जाते दो पिकअप वाहनों को पकड़ा जिसमें 57 बाल श्रमिक मजदूर पाए गए जिन्हें चाइल्ड हेल्पलाइन व महिला बाल संरक्षण बाल श्रमिक विभाग में बच्चों को पढ़ाई करने की समझाइश दी जिसमे 15 बच्चे कापी पेंसिल के अभाव में मजदूरी करने को मजबूर थे जिन्हें माँ हरषिद्धि मानव सेवा संस्थान सिंघाना द्वारा कापियों पेनशील कंपाक्ष बॉक्स देकर सभी बच्चो के परिजनों को बुलाकर बच्चो को पढ़ाने के लिए समझाइस देकर हवाले किया सभी बाल श्रमिक विधानसभा गंधवानी से मनावर विधानसभा के ग्राम मांडवी के किसानो के खेत पर मजदूरी करने जा रहे थे व पिकअप वाहनों पर सिंघाना पुलिस ने दोनों पिकअप वाहनों पर ओवरलोडिंग पर चलानी करवाई करते हुए आगे की कार्यवाई जारी है
बाइट-01-बलराम ठाकुर महिला बाल संरक्षण धार
बाइट-02-दीपेन्द्रसिंह तोमर बाल श्रमिक धार
बाइट-03,04,05-बाल मजदूरConclusion:नाबालिको को मजदूरी के लिए 2 पिकअप वाहन से ले जाये जा रहे 57 बाल मजदूरों को चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने पकड़ा चाइल्ड लाइन, महिला बाल संरक्षण और बाल श्रमिक विभाग धार ने सभी बच्चो को समझाइस व पडने वाले बच्चों को कॉपी पेंसिल देकर परिजनों के हवाले किया मनावर सिंघाना पुलिस चौकी का मामला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.