धार। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, पूरे प्रदेश में शुक्रवार को 307 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 14 हजार 604 हो गई है. पयर्टन नगरी धार के मनावर में एक युवक की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने संक्रमित युवक के घर को सील कर उसके रहने वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक धार में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के दो नये मामले सामने आए हैं, जिसमें आठ लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. जबकि एक मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गया है. इसके अलावा धार में कोरोना मरीज के 17 केस एक्टिव हैं. इस प्रकार अब पूरे जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 191 हो गई है.
मध्यप्रदेश का ये है हाल
प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 5 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 598 हो गया है. 185 संक्रमित मरीज शुक्रवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 11हजार 234 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2 हजार 772 मरीज एक्टिव हैं.