धार। धरमपुरी थाना अंतगर्त रनगांव-ठंगाव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. घटना धरमपुरी-मनावर मार्ग की है, जहां रनगांव-ठंगाव के पास पहले तो दो कार आपस में भिड़ गई, उसके बाद पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने भी दोनों कारों को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.
भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, चार घायल
धरमपुरी थाना अंतगर्त रनगांव-ठंगाव के पास दो कारों के बीच भिड़ंत हो गई, इसके बाद पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने दोनों कारों को टक्कर मार दी. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं 4 लोग घायल हो गए.
भीषण सड़क हादसा
धार। धरमपुरी थाना अंतगर्त रनगांव-ठंगाव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. घटना धरमपुरी-मनावर मार्ग की है, जहां रनगांव-ठंगाव के पास पहले तो दो कार आपस में भिड़ गई, उसके बाद पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने भी दोनों कारों को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.
Intro:2 कार और एक अज्ञात वाहन में हुई टक्कर, घटना में 3 लोगों की मौत, 4 लोग हुये घायल ,धार जिले के धरमपुरी थाने का मामला पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच करी शुरू
Body:धार जिले के धरमपुरी थाना अंतगर्त धरमपुरी- मनावर मार्ग पर ग्राम रनगांव-ठंगाव के समीप पहले टाटा टियागो कार कि भिड़ंत अपने आगे चल रही स्विफ्ट डिजायर कार से हो गई जिसके बाद जिसके बाद में इन दोनों कारों को इनके पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे इस घटना में मौके पर दो लोगों की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई है ,उक्त घटना में 4 लोग घायल भी हुए हैं, जिनका उपचार मनावर के शासकीय अस्पताल में चल रहा है घटना के बाद लोगों ने मौके पर हंगामा कर दिया था वहीं वाहनों की भी लंबी कतारें लग गई थी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जैसे-तैसे मामले को शांत कराकर वाहनों की आवाजाही शुरू कराई ,वहीं मृतकों की पहचान मनोज पिता सोहन पांचाल उम्र 21 साल निवासी बाग एवं मृतक सचिन पिता राधेश्याम कर्मा उम्र 32 साल निवासी बांसवा जिला खरगोन के रूप में हुई है जिनके शव धरमपुरी के शासकीय अस्पताल 108 कि सहायता से लाये गये, वहीं तीसरे व्यक्ति की मौत मनावर के शासकीय अस्पताल में हुई है जिसकी पहचान दिलीप पिता कैलाश सरगरा उम्र 35 साल निवासी सनावद के रूप में हुई है, वही शासकीय अस्पताल मनावर में कुंदन पिता बद्रीलाल गोराना निवासी बाग ,हिमांशु पिता कुंदन गोराना ,भुनेश्वरी पिता कुंदन गोराना उम्र 13 साल, दुर्गावती कुंदन गोराना उम्र 35 साल निवासी बाग का उपचार चल रहा है ,फिलहाल धरमपुरी पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
Conclusion:ok
Body:धार जिले के धरमपुरी थाना अंतगर्त धरमपुरी- मनावर मार्ग पर ग्राम रनगांव-ठंगाव के समीप पहले टाटा टियागो कार कि भिड़ंत अपने आगे चल रही स्विफ्ट डिजायर कार से हो गई जिसके बाद जिसके बाद में इन दोनों कारों को इनके पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे इस घटना में मौके पर दो लोगों की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई है ,उक्त घटना में 4 लोग घायल भी हुए हैं, जिनका उपचार मनावर के शासकीय अस्पताल में चल रहा है घटना के बाद लोगों ने मौके पर हंगामा कर दिया था वहीं वाहनों की भी लंबी कतारें लग गई थी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जैसे-तैसे मामले को शांत कराकर वाहनों की आवाजाही शुरू कराई ,वहीं मृतकों की पहचान मनोज पिता सोहन पांचाल उम्र 21 साल निवासी बाग एवं मृतक सचिन पिता राधेश्याम कर्मा उम्र 32 साल निवासी बांसवा जिला खरगोन के रूप में हुई है जिनके शव धरमपुरी के शासकीय अस्पताल 108 कि सहायता से लाये गये, वहीं तीसरे व्यक्ति की मौत मनावर के शासकीय अस्पताल में हुई है जिसकी पहचान दिलीप पिता कैलाश सरगरा उम्र 35 साल निवासी सनावद के रूप में हुई है, वही शासकीय अस्पताल मनावर में कुंदन पिता बद्रीलाल गोराना निवासी बाग ,हिमांशु पिता कुंदन गोराना ,भुनेश्वरी पिता कुंदन गोराना उम्र 13 साल, दुर्गावती कुंदन गोराना उम्र 35 साल निवासी बाग का उपचार चल रहा है ,फिलहाल धरमपुरी पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
Conclusion:ok
Last Updated : Oct 31, 2019, 10:29 AM IST