ETV Bharat / state

पर्यटन: मांडू की सुंदरता में चार चांद लगा रहा मौसम का मिजाज, बारिश के बाद उमड़ रहे हैं सैलानी

मध्यप्रदेश की पर्यटन नगरी मांडू अपनी सुंदरता और मौसम के मिजाज से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. बारिश के मौसम में चारों ओर फैली हरियाली की मांडू की सुंदरता को चार चांद लगा रही है.

author img

By

Published : Aug 7, 2019, 7:06 AM IST

पर्यटन: मांडू की सुंदरता में चार चांद लगा रहा मौसम का मिजाज, बारिश के बाद उमड़ रहे हैं सैलानी

धार। मध्यप्रदेश की पर्यटन नगरी माण्डवगढ़ अपनी सुंदरता के लिए देश भर में प्रसिद्ध है. बारिश के दिनों में जब हरियाली की चादर बिछी हुई होती है तो यह मनोरम दृश्य पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. बारिश के दिनों में यहां पर्यटकों की संख्या और भी बढ़ जाती है. यहां का जहाज महल, हिन्डोला महल, शाही हमाम अपने वैभवशाली इतिहास को बयां करते हैं.

पर्यटन: मांडू की सुंदरता में चार चांद लगा रहा मौसम का मिजाज, बारिश के बाद उमड़ रहे हैं सैलानी


मांडू पौराणिक धरोहर की सुंदरता और प्रकृति के मनोरम दृश्य के चलते पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मांडू आने वाले पर्यटकों का स्वागत करते हुए 12 प्रवेशद्वार मांडू की सुंदरता का परिचय देते हैं. यहां के जहाज महल की नायाब कलाकारी को देखकर ही पर्यटक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. जहाज महल के एक ओर मुंज तालाब तो दूसरी ओर कपूर तालाब जहाज महल की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं. जहाज महल की बनावट और सुंदर कलाकृतियां पर्यटकों को जहाज महल की तारीफ करने से नहीं रोक पाती. वही हिंडोला महल अपनी खास बनावट के चलते पर्यटकों के बीच अपनी अलग ही छाप छोड़ता है. सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित रानी रूपमती का महल बाजबहादुर और रानी रूपमती के अटूट प्रेम की कहानियां सुनाता है.


देशभर से प्रकृति की इस सुंदरता के निहारने पहुंचे सैनानियों ने कहा कि मध्यप्रदेश में पचमढ़ी के बाद अगर कोई खूबसूरती का खजाना है तो वह मांडू है. यहां आकर लगता है जैसे हम बादलों के बीच आ गए है. विंध्याचल पर्वत माला पर बसे होने के चलते हैं जुलाई के महीने में अच्छी बारिश के बीच यहां पर पर्यटकों का मेला सा लग जाता है.

धार। मध्यप्रदेश की पर्यटन नगरी माण्डवगढ़ अपनी सुंदरता के लिए देश भर में प्रसिद्ध है. बारिश के दिनों में जब हरियाली की चादर बिछी हुई होती है तो यह मनोरम दृश्य पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. बारिश के दिनों में यहां पर्यटकों की संख्या और भी बढ़ जाती है. यहां का जहाज महल, हिन्डोला महल, शाही हमाम अपने वैभवशाली इतिहास को बयां करते हैं.

पर्यटन: मांडू की सुंदरता में चार चांद लगा रहा मौसम का मिजाज, बारिश के बाद उमड़ रहे हैं सैलानी


मांडू पौराणिक धरोहर की सुंदरता और प्रकृति के मनोरम दृश्य के चलते पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मांडू आने वाले पर्यटकों का स्वागत करते हुए 12 प्रवेशद्वार मांडू की सुंदरता का परिचय देते हैं. यहां के जहाज महल की नायाब कलाकारी को देखकर ही पर्यटक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. जहाज महल के एक ओर मुंज तालाब तो दूसरी ओर कपूर तालाब जहाज महल की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं. जहाज महल की बनावट और सुंदर कलाकृतियां पर्यटकों को जहाज महल की तारीफ करने से नहीं रोक पाती. वही हिंडोला महल अपनी खास बनावट के चलते पर्यटकों के बीच अपनी अलग ही छाप छोड़ता है. सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित रानी रूपमती का महल बाजबहादुर और रानी रूपमती के अटूट प्रेम की कहानियां सुनाता है.


देशभर से प्रकृति की इस सुंदरता के निहारने पहुंचे सैनानियों ने कहा कि मध्यप्रदेश में पचमढ़ी के बाद अगर कोई खूबसूरती का खजाना है तो वह मांडू है. यहां आकर लगता है जैसे हम बादलों के बीच आ गए है. विंध्याचल पर्वत माला पर बसे होने के चलते हैं जुलाई के महीने में अच्छी बारिश के बीच यहां पर पर्यटकों का मेला सा लग जाता है.

Intro:पर्यटन नगरी मांडू में बारिश के मौसम में चार और बिछी हरियाली की चादर ,वही मौषम में दिन करता है आँख मिचौली, जिसके चलते पर्यटको का लग रहा है यहां मेला


Body:मध्यप्रदेश के धार जिले की पर्यटन नगरी मांडव अपने वैभवशाली इतिहास के साथ यहां पर स्थित पौराणिक धरोहर की सुंदरता के चलते पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है बारिश के मौसम में जहां मांडू आने वाले पर्यटकों को यहां खुशनुमा मौसम का आनंद लेने को मिलता है तो बारिश के चलते मांडू के चारों ओर होने वाली हरियाली भी यहां पर पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है मांडो आने वाले पर्यटकों का स्वागत मांडू में स्थित 12 प्रवेशद्वार करते हैं ,मांडव में ज्यादातर पर्यटक जहाज महल की सुंदरता को देखकर मुग्ध रह जाते हैं जहाज महल के एक और मुंज तालाब तो दूसरी ओर कपूर ताला जहाज महल की सुंदरता को दोगुना बढ़ा देते हैं वहीं जहाज महल की बनावट और सुंदर कलाकृतियां यहां आने वाले पर्यटकों को जहाज महल की तारीफ करने से नहीं रोक पाती वही जहाज महल में स्थित हिंडोला महल अपनी खाश बनावट के चलते पर्यटकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है तो होशंगशाह का मकबरा अपनी खूबसूरती के चलते यहां आने वाले पर्यटकों के दिलों में घर चुका है वहीं मांडव में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित रानी रूपमती का महल अपनी सुंदरता के लिए तो जाना ही जाता है यहां पर आने वाले पर्यटकों को आज भी बाजबहादुर और रानी रूपमती के अटूट प्रेम की कहानियां जहां गूंजती हुई सुनाई देती है वहीं बारिश के मौसम में चारों ओर फैली हरियाली रानी रूपमती के महल की सुंदरता को भी बढ़ा देती है बारिश के मौसम में मांडव में कभी घना कोहरा तो कभी धूप-छाव होने के चलते यहाका मौसम भी पर्यटकों के साथ आंख मिचौली करता रहता है बारिश के मौसम में यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ जाती है , विंध्याचल पर्वत माला पर बसे होने के चलते हैं जुलाई के महीने में अच्छी बारिश के बीच यहां पर पर्यटको का मेला सा लग जाता है क्योंकि बारिश के चलते मांडव के चारों ओर हरियाली हो जाती है वही घने कोहरे के बीच मांडू कि सुंदरता और भी बढ़ जाती है इसी के चलते यहां पर पर्यटकों का मेला लगता है।


Conclusion:बाइट-01-नेहा तोमर-पर्यटक-इंदौर
बाइट-02-देवास सुपान-धार
बाइट-03-गिलदावर सिंह रावत-झाबुआ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.