धार। कोरोना वायरस पूरे प्रदेश को अपनी जद में लेने की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. जिले में शनिवार को 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. इन 9 लोगों को मिलाकर कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हो गई है. बढ़ते मामलों को रोकने के लिए जिला प्रशासन अब सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रहा है.
जिले में कोरोना वायरस की दस्तक के बाद से ही सख्ती से लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. लोग भी इसमें अपना सहयोग दे रहे हैं. जो 9 मामले सामने आए हैं, उनमें पीथमपुर के तीन लोग शामिल हैं, जबकि दो कुछी और तीन धार शहर के ही रहने वाले हैं.