धार। जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, अब तीन संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस के संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हो चुकी है, जिन लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट पॉजिटव आई है, उनमे से 2 धार और एक कुक्षी के निवासी हैं, जो पहले से ही क्वॉरेंटाइन थे, अब उन्हें उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है.
तीन संदिग्धों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के बाद जिले में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 123 हो चुकी है, जिनमें से 107 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं, जबकि तीन मरीजों की मौत भी हो चुकी है, अब कोरोना वायरस संक्रमित एक्टिव मरीज सिर्फ 13 हैं, जिनमें से 11 मरीजों का उपचार धार में चल रहा है, जबकि 2 का उपचार इंदौर में किया जा रहा है.
जिला प्रशासन ने धार नगर के साथ ही कुक्षी, धरमपुरी में कर्फ्यू जारी कर रखा है. हालांकि, सुबह से 8 से शाम 5 बजे तक व्यावसायिक दुकानें खोलने की छूट दी गई है.